13 फरवरी को एक बार फिर हरियाणा पंजाब के किसान संगठनों ने अपनी अधूरी मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान कर रखा है. इसको लेकर किसान बड़े युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं , जिसको देखते हुए सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर संदेश दिया है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण और पोस्ट करने वालो पर भी नजर बनाए हुए है.
देश में किसान आंदोलन की आहट से सरकार और पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है. हरियाणा में दिल्ली से लगते जिलों में सिविल व पुलिस प्रशासन धारा 144 लगा रहा है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. इसमें कोई भी किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च और जुलूस निकालने के लिए पहले पुलिस की अनुमति लेगा और उसके बाद में ट्रैक्टर मार्च और बाकी प्रदर्शन किए जाएंगे. साथ ही पांच से ज्यादा आदमियों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें- किसानों ने की महापंचायत, कल ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के लिए बड़ी तादाद में करेंगे कूच
हथियारों के साथ पत्थर डंडे एक जगह पर इकट्ठा करने पर रोक है अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से 50 अतिरिक्त बटालियन मांगी है. हरियाणा पुलिस लगातार अलर्ट पर है ताकि राज्य में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ ना हो सके. उन्होंने कहा कि सोनीपत में धारा 144 लागू कर दी गई है. किसी भी किसान संगठन को बिना अनुमति के प्रदर्शन और ट्रैक्टर मार्च निकालने नहीं दी जाएगा. साथ ही हम सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ भाषण और पोस्ट डालने वालों के ऊपर नजर बनाए हुए हैं ताकि हरियाणा में शांति बनाई जा सके.
यह भी पढ़ें-