Tomato Price: देश के कई इलाकों में टमाटर कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों को बाजार मूल्य से कम रखने का फैसला लिया गया है. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल रही है. इसी योजना के तहत शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में टमाटर के आउटलेट्स लगाए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ की ओर से 70 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं. लखनऊ के टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी और लेखराज पन्ना पर वैन के माध्यम से 70 रुपए प्रति किलो टमाटर का वितरण किया जा रहा है. वहीं एक व्यक्ति 2 किलो तक टमाटर खरीद सकता है. लोग बड़ी संख्या में घरों से मोबाइल वैन की तरफ निकल पड़े है. देखते-देखते हजारों किलो टमाटर चंद घंटों में बिक जा रहे है.
आपको बता दें कि लखनऊ में पिछले दिनों टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है. विभिन्न सब्जी स्टॉल पर टमाटर 150-160 रुपए किलो तक बिक रहा है. ऐसे में लोगों को सुविधा देने के लिए उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय की ओर से टमाटर स्टॉल खोला गया है. 12 स्थान इसके लिए चिह्नित किए गए हैं. मोबाइल सब्जी वैन से इन इलाकों में सस्ते टमाटर की उपलब्धता कराई जा रही है.
लखनऊ के थोक सब्जी विक्रेता का कहना है कि मौसम खराब होने के चलते हिमाचल से माल नहीं आ पा रहा था, जिसके चलते भाव नीचे नहीं आ रहे थे. उनका कहना है अब बारिश का कहर घटा है तो कुछ ही दिनों में टमाटर के दाम काबू में आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Tomato Price: इस तारीख से फिर 30 रुपये किलो मिलने लगेगा टमाटर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. टमाटर का भाव बढ़ने की वजह तापमान में बढ़ोतरी और पैदावार में कमी बताई जा रही है. केंद्र सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सस्ते दर पर नाफेड और एनसीसीएफ को टमाटर बेचने की इजाजत दे दी है. लखनऊ में 11 वैन के जरिए सस्ते दरों पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. जहां ग्राहकों की भारी भीड़ टमाटर खरीदने वालों की लग रहा है.