गोरखपुर समेत 22 जिलों में आज बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा यूपी में मौसम?

गोरखपुर समेत 22 जिलों में आज बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा यूपी में मौसम?

UP Weather Today: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा दोबारा उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

यूपी में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है.यूपी में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Sep 09, 2025,
  • Updated Sep 09, 2025, 6:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 9 सितंबर 2025 को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. उधर, आईएमडी ने मंगलवार को पूर्वी और तराई के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर जैसे 22 जिलों में गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई है. वहीं दक्षिणी जिलों सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी आदि में भी गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है.

यूपी के इन जिलों में वज्रपात की आशंका

इसके साथ सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. वहीं गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा में भी बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. ये जिले छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की-फुल्की बारिश और गर्मी व उमस का सिलसिला जारी रह सकता है.

लखनऊ में आज का मौसम 

वहीं 9 सितंबर, 2025 को राजधानी लखनऊ का मौसम पूरे दिन बदलता रहेगा. सुबह की शुरुआत में तापमान करीब 26°C से होगी और आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन की शुरुआत रूप से राहतभरी होगी. जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, मौसम कुछ गर्म होता जाएगा और दोपहर तक तापमान लगभग 33°C तक पहुंच सकता है. इस बढ़ते तापमान और उमस के कारण वातावरण में उमस भरी गर्मी महसूस हो सकती है.

भारी बारिश का अलर्ट नहीं

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा दोबारा उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में भारी बारिश व अन्य किसी चीज का अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

सिंह ने आगे बताया कि प्रदेश में 11 सितंबर से भारी बारिश का सिलसिल शुरू हो सकता है. भारी बारिश की शुरूआत प्रदेश के तराई बेल्ट के अलग-अलग हिस्सों से हो सकती है. 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद भारी बारिश का दायरा बढ़ सकता है. वहीं, प्रदेश में भारी बारिश के क्रम में 12 और 13 सितंबर को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें-

UP में गाजर, मटर समेत इन सब्जियों की खेती से किसानी की बढ़ी कमाई, आस्ट्रेलिया और विएना से मिला ऑर्डर

Kharif crop sowing: सामान्य से अधिक पहुंची खरीफ फसलों की बुवाई, धान में तेजी तो तिलहन, कपास में गिरावट

New GST: क्या नई GST दरों से सस्ता होगा आपके घर आने वाला दूध? जानिए काम की बात

MORE NEWS

Read more!