Health Tips: अब नहीं लगाना होगा डॉक्टरों का चक्कर! घरेलू नुस्खे से करें इन बीमारियों को दूर

Health Tips: अब नहीं लगाना होगा डॉक्टरों का चक्कर! घरेलू नुस्खे से करें इन बीमारियों को दूर

डायबिटीज आज के समय में आम लेकिन गंभीर समस्या बन गई है. इसे प्राकृतिक तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है. मेथी, करेला, जामुन, दालचीनी और आंवला जैसी देसी चीजें रोजाना इस्तेमाल करने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है. साथ ही रोज योग और प्राणायाम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और डायबिटीज के असर को कम किया जा सकता है.

डायबिटीज को प्राकृतिक तरीके से करें कंट्रोलडायबिटीज को प्राकृतिक तरीके से करें कंट्रोल
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Nov 19, 2025,
  • Updated Nov 19, 2025, 6:05 PM IST

डायबिटीज आज की सबसे आम लेकिन गंभीर बीमारियों में से एक है. यह तब होती है जब शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है या शरीर इंसुलिन का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता. इसके कारण खून में शुगर का स्तर बढ़ जाता है. अगर इसे समय पर कंट्रोल न किया जाए, तो यह दिल, किडनी, आंख और नसों को नुकसान पहुंचा सकती है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि कुछ देसी और घरेलू उपाय अपनाकर डायबिटीज को काफी हद तक प्राकृतिक तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है.

1. मेथी दाना- शुगर कम करने में मददगार

मेथी दाना में फाइबर और जरूरी अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो शरीर में इंसुलिन की क्रिया को बेहतर बनाते हैं. इसे रोज रात को पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट चबाकर खाएं या पानी पी लें. इससे खून में शुगर धीरे-धीरे कम होती है. यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें हल्की या शुरुआती डायबिटीज है.

2. करेला- नेचुरल ब्लड शुगर बूस्टर

करेले में एक खास तत्व “चरन्टिन” होता है, जो खून में शुगर को कम करने में मदद करता है. रोजाना सुबह खाली पेट एक गिलास करेले का जूस पीना फायदेमंद है. अगर जूस पीना मुश्किल लगे, तो करेले की सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं. यह उपाय लंबे समय तक शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करता है.

3. जामुन- डायबिटीज का रामबाण फल

जामुन और इसके बीज डायबिटीज के लिए बहुत असरदार माने जाते हैं. जामुन के बीज को सुखाकर पाउडर बना लें और रोजाना 1 चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें. यह ब्लड शुगर को संतुलित करता है और पाचन में भी मदद करता है. जामुन का सेवन खासकर गर्मियों में लाभकारी रहता है.

4. दालचीनी- इंसुलिन की मददगार

दालचीनी इंसुलिन की क्षमता बढ़ाती है और खून में शुगर को नियंत्रित करती है. आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को गर्म पानी में मिलाकर रोजाना सुबह पिएं. इसे चाय या खाना बनाने में भी मिला सकते हैं. दालचीनी का नियमित सेवन शरीर में शुगर के स्तर को स्थिर रखने में मदद करता है.

5. आंवला- विटामिन C से भरपूर

आंवला में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो पैंक्रियास को मजबूत बनाते हैं. रोज सुबह 1 चम्मच आंवला जूस खाली पेट पीने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहती है. अगर जूस पीना मुश्किल हो, तो आंवला पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.

6. फाइबर वाले आहार- शुगर को धीमा करने वाला

फाइबर शरीर में शुगर के धीरे-धीरे घुलने में मदद करता है. हरी पत्तेदार सब्जियां, साबुत अनाज, फल और बीज फाइबर के अच्छे स्रोत हैं. कोशिश करें कि दिनभर में कम से कम 25-30 ग्राम फाइबर लें. फाइबर से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और अचानक शुगर बढ़ने की समस्या नहीं होती.

7. योग और प्राणायाम- शरीर और मन के लिए

योग और प्राणायाम शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाते हैं और तनाव कम करते हैं. डायबिटीज के लिए कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वज्रासन और मंडूकासन बहुत फायदेमंद हैं. रोजाना 30 मिनट योग और हल्की वॉक करने से शुगर नियंत्रण में रहती है. यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो लंबे समय तक दवाओं पर निर्भर नहीं होना चाहते.

Disclaimer: ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें: 

Animal Care: सर्दियों में गाय-भैंस के बाड़े में चावल की भूसी बिछाने के ये हैं फायदे, पढ़ें डिटेल 
पंजाब सरकार ने नई गेहूं किस्मों पर उठाया सवाल, कहा- “इनमें जरूरत से ज्यादा केमिकल खाद की मांग”

MORE NEWS

Read more!