Groww Share: इस कंपनी के शेयर मार रहे उछाल, किसान के बेटे का कमाल, बन गया अरबपति

Groww Share: इस कंपनी के शेयर मार रहे उछाल, किसान के बेटे का कमाल, बन गया अरबपति

ललित केशरे मध्य प्रदेश के लेपा गांव के रहने वाले एक किसान के बेटे हैं. आज वह देश की प्रमुख फिनटेक कंपनी के चीफ के तौर पर जाने जाते हैं और यहां तक का उनका सफर बताता है कि देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को किस तरह से मौके मिल रहे हैं. केशरे के पास वर्तमान में 55.91 करोड़ शेयर हैं, जो Groww में 9.06 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Lalit Keshre, Co-Founder, GrowwLalit Keshre, Co-Founder, Groww
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 19, 2025,
  • Updated Nov 19, 2025, 12:48 PM IST

मध्‍य प्रदेश के एक छोटी सी जगह से निकलकर आज GROWW कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ ललित केशरे भारत के हर युवा के लिए एक प्रेरणा स्‍त्रोत बन गए हैं. यूं तो उनके इनोवेटिव आइडियाज हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय थे लेकिन अब वह  भारत के बिलेनियर्स क्‍लब का भी हिस्‍सा बन गए हैं. निश्चित तौर पर यह उनकी सफलता की एक ऐसी कहानी है जो हर कोई सुनना चाहेगा. उनकी कंपनी ने शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के साथ आगाज किया है. 

बड़ी फिनटेक कंपनी के मुखिया  

ललित केशरे मध्य प्रदेश के लेपा गांव के रहने वाले एक किसान के बेटे हैं. आज वह देश की प्रमुख फिनटेक कंपनी के चीफ के तौर पर जाने जाते हैं और यहां तक का उनका सफर बताता है कि देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को किस तरह से मौके मिल रहे हैं. केशरे के पास वर्तमान में 55.91 करोड़ शेयर हैं, जो Groww में 9.06 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं. शेयर की कीमत 169 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ, उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 9448 करोड़ रुपये है. यह रकम उन्‍हें करीब 1 बिलियन डॉलर के स्तर पर लेकर जाती है. 

सिर्फ 100 रुपये का था शेयर 

Groww का शेयर 12 नवंबर को 100 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ था. सिर्फ चार सीजन में इसमें 70 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पार कर गया है, हाल के समय में यह सबसे मजबूत लिस्टिंग्स में से एक है. Groww की शुरुआत साल 2016 में फ्लिपकार्ट के चार पूर्व अधिकारियों — ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह- ने मिलकर की थी.

IIT बॉम्‍बे के पढ़े हैं ललित 

44 साल के केशरे बेहद साधारण परिस्थितियों में पले-बढ़े हैं. वह अपने दादा-दादी के साथ रहते थे और मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के इकलौते इंग्लिश मीडियम स्‍कूल से उनकी पढ़ाई हुई है. स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें जॉइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE) के बारे में पता चला और उन्होंने परीक्षा पास कर IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया. यहां से उन्‍होंने टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने फ्लिपकार्ट में अपना करियर शुरू किया. यहां वह शुरुआती प्रोडक्ट मैनेजरों में से एक थे और उनकी जिम्‍मेदारी फ्लिपकार्ट मार्केटप्‍लेस को संभालने की थी. साल 2016 में उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ कंपनी छोड़कर Groww की शुरुआत की.

बाकी फाउंडर्स भी मालामाल 

Groww की लिस्टिंग ने बाकी तीन को-फाउंडर्स की संपत्ति में भी बड़ा इजाफा किया है. हर्ष जैन के 41.16 करोड़ शेयरों का मूल्य अब 6956 करोड़ रुपये है. ईशान बंसल के 27.78 करोड़ शेयरों की कीमत 4695 करोड़ रुपये है. नीरज सिंह के 38.32 करोड़ शेयरों का मूल्य 6476 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!