PM Kisan: 9 करोड़ किसानों के खाते में पहुंची 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

PM Kisan: 9 करोड़ किसानों के खाते में पहुंची 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी होने से देश भर के 9 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है. हर योग्‍य किसान को तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाते हैं. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के लिए पहले ही  21वीं किस्त जारी हो चुकी है.

PM Kisan PM Kisan
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 19, 2025,
  • Updated Nov 19, 2025, 4:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के कोयंबटूर का दौरा किया और यहां पर दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देश भर के 9 करोड़ किसानों के लिए 18,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त जारी कर दी. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कोयंबटूर में मौजूद किसानों के जनसमूह को भी संबोधित किया. आज से शुरू हुए दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का आयोजन तमिलनाडु प्राकृतिक कृषि हितधारक मंच की तरफ से किया गया. इसका उद्देश्य टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और रसायन मुक्त कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है. 

पीएम मोदी ने किया था ऐलान 

पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी होने से देश भर के 9 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है. हर योग्‍य किसान को तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाते हैं. प्रधानमंत्री ने इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में लिखा था, 'यह शिखर सम्मेलन इस क्षेत्र में काम कर रहे कई किसानों, शोधकर्ताओं और इनोवेटर्स को एक साथ लाता है. टिकाऊ, पर्यावरण-अनुकूल और रसायन-मुक्त कृषि पद्धतियों पर जोर वास्तव में सराहनीय है.' उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त 'देश भर के मेहनती किसानों' को जारी की जाएगी. 

पीएम किसान की 21वीं किस्‍त को लेकर आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर सोमवार को ऐलान किया गया था कि किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 19 नवंबर को जारी होगी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के लिए पहले ही  21वीं किस्त जारी हो चुकी है.

eKYC है जरूरी 

पीएम किसान का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी एक अनिवार्य शर्त है और इसके बगैर इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा. अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो नीचे बताए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करके इसे जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लें-  

  • ईकेवाईसी के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर  https://pmkisan.gov.in/ क्लिक करें. 
  • यहां आपको OTP Based e-KYC का टैब दिखेगा, उस पर क्लिक करें. 
  • अब OTP Based e-KYC का ऑप्शन आएगा उसमें आधार नंबर फीड करें और सर्च बटन पर क्लिक करें. 
  • अब मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और आधार से लिंक्‍ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. 
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करें
  • ओटीपी फीड करें और इसके बाद एक और OTP आएगा, उसे भी दर्ज करें. 
  • पहला OTP पीएम किसान पोर्टल से जुड़े मोबाइल पर आएगा.
  • दूसरा OTP आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा. 
  • जैसे ही आप Submit करेंगे, आपकी ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.  

कैसे चेक करें अपना स्‍टेटस 

पीएम किसान 21वीं किस्त 2025 की स्थिति देखने के लिए, नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें- 

स्‍टेप 1: आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 2: अब इसके बाद होमपेज पर 'किसान कॉर्नर' लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अब 'नो योर स्‍टेटस' पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 4: अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और सिक्‍योरिटी कोड फीड करें. 
स्‍टेप 5: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. 
स्‍टेप 6: पोर्टल पर ओटीपी फीड करें और 21वीं किस्त का स्‍टेटस चेक करें. 

50 हजार से ज्‍यादा किसान शामिल 

कृषि मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया, 'शिखर सम्मेलन में किसान-उत्पादक संगठनों (FPOs) और ग्रामीण उद्यमियों के लिए बाजार संपर्क बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.  इस शिखर सम्मेलन में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के 50,000 से ज्‍यादा किसान, प्राकृतिक कृषि व्यवसायी, वैज्ञानिक, ऑर्गेनिक इनपुट सप्‍लायर्स और स्‍टेकहोल्‍डर्स शामिल हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!