Viral Photo: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, क्या आपने कभी देखा है यह फल?

Viral Photo: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, क्या आपने कभी देखा है यह फल?

कुछ दिनों पहले अरविंद चोटिया नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक फल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि इसे न तो सबने देखा और न ही खाया. देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जब कई लोगों ने इस फल को पहचाना तो उस पर कमेंट करते हुए इसका स्वाद और गुण भी बताने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर : फोटो क्रेडिट: Arvind Chotiaसोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर : फोटो क्रेडिट: Arvind Chotia
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 14, 2023,
  • Updated Apr 14, 2023, 1:01 PM IST

आज के समय में सोशल मीडिया किसी भी अजीब और अनोखी चीज को वायरल करने के लिए काफी है. हम और आप सोच भी नहीं सकते कि पलक झपकते ही वह चीज कहां से कहां पहुंच सकती है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी अनोखी तस्वीरें, वीडियो आदि का भंडार लगा रहता है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ये तस्वीर एक ऐसे फल की बताई जा रही है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ऐसे में अब कई लोग इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फल का नाम पूछ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है यह फल और इसे खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं.

कुछ दिन पहले अरविंद चोटिया नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक फल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि सबने इसे न तो देखा है और न ही खाया है. देखते-देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई लोगों ने इस फल को पहचान लिया तो कुछ पहचान नहीं पाएं. कुछ ने कमेंट कर इसका स्वाद और खूबियां भी बताईं. वहीं कई लोग अपने बचपन के यादों को भी ताजा करते नजर आए. लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें इस फल के बारे में पता तक नहीं था. 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर, लोगों ने बताए कई नाम

इस फल का नाम गोंदिया है. यह एक मरुस्थलीय रसीला फल है जो अपने औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है. इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि यह रेगिस्तान का रसीला फल गोंदिया है. जिसके लाल-गुलाबी गुच्छे पेड़ों पर लटकते हैं. बच्चे को इन्हें कुचलने में बड़ा माजा आता है. वो इस काम में माहिर होते थे. कुछ लोग इसे गुंडी, गोंडे, पीलू, लेहसुआ, डेजर्ट फ्रूट पिल्लू, लसेड़ा, जलिया आदि कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Satuani Date 2023: ऐसा दिन जब आम और सत्तू बन जाते हैं खास, जानें क्या है वजह

अचार बनाने में भी किया जाता है इस फल का इस्तेमाल

वहीं एक यूजर ने बताया कि जब गोंदिया कच्ची होती थी तो हम इसका इस्तेमाल पतंग चिपकाने में करते थे. इतना ही नहीं इसका अचार भी बनाया जाता है. जब यह पक जाता है तो लोग इसे ऐसे भी कच्चा खाते हैं. इससे यह मालूम होता है कि इसका स्वाद अच्छा होता होगा. वहीं एक शख्स ने लिखा कि यह एक लाइट बल्ब की तरह दिख रहा है. अगर आपने भी यह फल देखा और खाया है या फिर इस फल के बारे में कुछ पता है तो हमें खबर के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिख कर बताएं.

MORE NEWS

Read more!