यूपी में सांप-बिच्छू के काटने पर हुई मौत तो पीड़‍ित परिवार को मिलता है कितना मुआवजा, सीएम योगी ने बताया

यूपी में सांप-बिच्छू के काटने पर हुई मौत तो पीड़‍ित परिवार को मिलता है कितना मुआवजा, सीएम योगी ने बताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आपदा की स्थिति में गरीबों के मकान गिरने, नदी में जमीन बह जाने या कटान से प्रभावित होने पर सरकार नई जमीन और आवास निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाती है. साथ ही अगर किसी की मौत इस मौसम में सांप, बिच्छू या जंगली जानवर के काटने से होती है तो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाता है.

UP CM YogiUP CM Yogi
क‍िसान तक
  • Lucknow ,
  • Sep 09, 2025,
  • Updated Sep 09, 2025, 9:42 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए राहत सामग्री से लदे 48 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सरोवर पोर्टिको, अंबाला रोड पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि राहत सामग्री मानवीय संवेदना की महत्वपूर्ण कड़ी है. संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता इन तीनों राज्यों के अपने बहन-भाइयों के साथ खड़ी है. इस दौरान सीएम योगी ने इस बात की जानकारी भी कि अगर बरसात में किसी की मौत सांप, बिच्छू या जंगली जानवर के काटने से होती है तो राज्‍य सरकार पीड़ित परिवार की कैसे मदद करती है. 

तुरंत मिलती है सरकार से मदद 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आपदा की स्थिति में गरीबों के मकान गिरने, नदी में जमीन बह जाने या कटान से प्रभावित होने पर सरकार नई जमीन और आवास निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाती है. साथ ही अगर किसी की मौत इस मौसम में सांप, बिच्छू या जंगली जानवर के काटने से होती है तो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाता है. उन्‍होंने इन मौतों को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार दिया. साथ ही कहा कि अगर जमीन और मकान नदी में डूब गया है या कटान की चपेट में आ गया, तो परिवार को जमीन का पट्टा और मकान बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है. जहां गांव पानी में डूबे हैं वहां सुरक्षित शिविरों में पहुंचाने के साथ ब्रेकफास्ट, दोपहर और शाम का भोजन, बच्चों के लिए दूध और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की गई है. 

25 करोड़ लोग प्रभावित राज्‍यों के साथ 

सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से राहत सामग्री के रूप में उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के नागरिकों के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं. साथ ही आपदा से निपटने के लिए सरकार के प्रयास अत्यंत प्रभावी साबित हो रहे हैं. एनडीआरएफ, आपदा मित्र और स्थानीय पुलिस जैसी संस्थाएं सक्रिय होकर राहत कार्य में अपनी भूमिका निभाती हैं.

सीएम योगी ने कहा कि जब समाज और स्वयंसेवी संगठन पीड़ितों के साथ खड़े हो जाते हैं, तो सरकार के प्रयासों को और मजबूती मिलती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फटने और अतिवृष्टि से बड़ी तबाही हुई है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार और नागरिकों की ओर से पांच करोड़ रुपये की सहायता उत्तराखंड को और पांच करोड़ रुपये हिमाचल सरकार के राहत कोष के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. 

यूपी बाढ़ से कैसे बचा हुआ 

उत्तर प्रदेश में बाढ़ को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए योगी ने कहा कि इस वर्ष अभी तक राज्य इस आपदा से बचा हुआ है, हालांकि निचले स्तर पर जल-भराव हुआ है. व्यापक पैमाने पर बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए समय पर किए गए प्रावधानों का परिणाम है कि आज हम इस आपदा को नियंत्रण के करीब पहुंच चुके हैं. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का जिक्र किया, जहां बाढ़ आई है, जैसे यमुना नदी का क्षेत्र—सहारनपुर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर से लेकर प्रयागराज तक, जहां गंगा से मिलती है. साथ ही बिजनौर से बलिया तक गंगा के मुहाने, सरयू, घाघरा, रामगंगा और हिंडन नदी के इलाकों में पुख्ता व्यवस्था की गई है. इन नदियों में अगर जल ओवरफ्लो से जन-धन की हानि हुई, तो सरकार ने तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई है. 

मंत्री लेकर जाएंगे सहायता राशि

इस सहायता को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह उत्तराखंड जाएंगे, जबकि मंत्री जसवंत सैनी हिमाचल प्रदेश की राहत सामग्री और धनराशि लेकर जाएंगे. पंजाब के लिए सहारनपुर के नगर विधायक राजीव गुम्बर राहत सामग्री लेकर जाएंगे. सीएम ने कहा कि ये प्रतिनिधि वहां जाकर उत्तर प्रदेश वासियों की संवेदना प्रेषित करेंगे और सामग्री सौंपेंगे. जब पूरा देश संकट में एकजुट होता है, तो संकट, संकट नहीं रह जाता. सीएम योगी के अनुसार इन सभी के बावजूद, अगर अन्य सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी, तो उत्तर प्रदेश सरकार और 25 करोड़ की जनता हर पीड़ित के साथ खड़ी है और हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगी. 

बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है 

सीएम ने जनता से अपील की कि आपदा के समय सतर्कता और सावधानी बरतें। जल ज्यादा आने पर डायरिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए पानी उबालकर पिएं. घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें, ताकि डेंगू और मलेरिया के लार्वा न पनपें. साफ-सफाई और छिड़काव का ध्यान रखें. अगर सांप या जहरीला कीड़ा काटे, तो झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़कर तत्काल डॉक्टर के पास जाएं. हर सीएचसी और जिला अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध है. कुत्ता या जंगली जानवर काटे, तो एंटी-रेबीज वैक्सीन लें. बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है. 
 
यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!