केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वदेशी Zoho Mail ज्वाइन कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है. शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए पोस्ट किया, “प्रिय बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों! आपसे निरन्तर संवाद से मुझे नई शक्ति मिलती है. आपके आत्मीय संदेश, सुझाव मुझ तक पहुंचते रहे हैं. संवाद की इसी कड़ी को और अधिक सुदृढ़ करने, सरल बनाने के लिए मैंने अब जोहो मेल का उपयोग प्रारंभ किया है. मेरा नया ईमेल पता shivrajsinghchouhan@zohomail.in है आप सभी से निवेदन है कि भविष्य में पत्राचार या संवाद के लिए इसी पते का उपयोग करें.”
दरअसल, भारत सरकार अब भारतीय टेक कंपनियों को तेजी से बढ़ावा दे रही है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम Zoho का है. यह देसी टेक कंपनी अब न सिर्फ छोटे और मध्यम व्यवसायों के बीच लोकप्रिय हो रही है, बल्कि इसे सरकारी स्तर पर भी प्रमोट किया जा रहा है.
Zoho एक बेंगलुरु बेस्ड भारतीय प्राइवेट कंपनी है, जिसकी शुरुआत श्रीधर वेम्बू ने की थी. कंपनी के पास 45 से अधिक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स और क्लाउड-बेस्ड सर्विसेज हैं. यह खास तौर पर छोटे और मझोले व्यवसायों के लिए बिजनेस टूल्स ऑफर करती है. सरकार भी Zoho ऐप को प्रमोट कर रही है. यह ऐप तेजी से वायरल हो रहा है और डाटा सुरक्षा और लोकल सर्वर सपोर्ट जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
Zoho ने हाल ही में Paytm और PhonePe की तरह POS मशीन और QR कोड पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च किया है. इन डिवाइसेज़ में साउंड बॉक्स और ऑटो-जेनरेटेड बिल फीचर शामिल हैं. यानी आने वाले समय में दुकानों पर आपको Zoho का QR कोड और POS मशीन भी दिख सकता है.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान से पहले देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी Zoho ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए पोस्ट किया, “सभी को नमस्कार, मैंने जोहो मेल पर स्विच कर लिया है. कृपया मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें. मेरा नया ईमेल पता amitshah.bjp@http://zohomail.in है. भविष्य में मेल द्वारा पत्राचार के लिए कृपया इसी पते का उपयोग करें. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”