PM Modi Birthday: छोटे किसानों का बड़ा सहारा बनी पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री मोदी ने की थी शुरुआत 

PM Modi Birthday: छोटे किसानों का बड़ा सहारा बनी पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री मोदी ने की थी शुरुआत 

पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि किसान देश की रीढ़ हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल किया गया. यह केवल पैसे देने की योजना नहीं है बल्कि किसानों की आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है. योजना के चलते किसानों के बीच सरकार के प्रति भरोसा और जुड़ाव भी बढ़ा है.  

pm kisan 20th Installment to release todaypm kisan 20th Installment to release today
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 17, 2025,
  • Updated Sep 17, 2025, 12:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 75 साल के हो रहे हैं, तब उनके शासनकाल की कई बड़ी योजनाओं की चर्चा होती है. इनमें से सबसे अहम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) जिसे किसानों की आर्थिक मदद और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया था. यह योजना न सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों की आय को स्थिर करती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती भी देती है. आज भी प्रधानमंत्री मोदी किसानों को केंद्र में रखकर नीतियां बनाने पर जोर देते हैं. पीएम किसान योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जिसने देश के करोड़ों किसानों की जिंदगी में सीधा बदलाव लाया है. यह योजना साबित करती है कि यदि किसान मजबूत होंगे तो देश की अर्थव्यवस्था और भविष्य दोनों सुरक्षित रहेंगे. 

बदल रही किसानों की जिंदगी 

पीएम मोदी ने 2019 में पीएम-किसान योजना की शुरुआत की थी. अब तक इस योजना की 20 किस्‍त जारी हो चुकी हैं. इसके तहत क‍िसानों के बैंक अकाउंट में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये द‍िए जा चुके हैं. इसका मुख्य उद्देश्य था देश के छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना. लंबे समय तक किसानों को उनकी मेहनत की पूरी कीमत नहीं मिल पाती थी, ऊपर से कर्ज और फसल खराब होने जैसी समस्याएँ उन्हें और कमजोर करती थीं. इन चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने तय किया कि सीधे किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि पहुंचाई जाएगी, ताकि बिचौलियों की दिक्कत खत्म हो और किसान सीधे लाभ उठा सकें. 

योजना के तहत क्या मिलता है 

  • 6000 रुपये सालाना सहायता – किसानों को हर साल तीन बराबर किश्तों में यह रकम दी जाती है. 
  • यह पैसा सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसानों के खाते में जाता है. 
  • इस योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों के साथ-साथ अब बड़े हिस्से के किसानों तक भी पहुंच चुका है. 

कितने किसानों को मिला लाभ 

  • शुरूआत में इस योजना का दायरा केवल छोटे किसानों तक सीमित था. 
  • बाद में इसे देश के सभी योग्य किसानों तक बढ़ा दिया गया.
  • आज करोड़ों किसान परिवार हर साल इस योजना के तहत सीधी आर्थिक मदद पा रहे हैं. 

क्‍यों सहारा बनी यह योजना 

  • किसानों को बीज, खाद और अन्य कृषि कार्यों के लिए तत्काल पैसा मिलता है. 
  • छोटे खर्चों के लिए किसानों को साहूकारों या बैंकों से कर्ज लेने की जरूरत कम होती है. 
  • जब किसानों के पास नकदी आती है तो स्थानीय बाजार और छोटे कारोबार भी सक्रिय हो जाते हैं. 
  • यह योजना किसानों को यह भरोसा देती है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. 

क्यों खास है यह योजना?

पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि किसान देश की रीढ़ हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल किया गया. यह केवल पैसे देने की योजना नहीं है, बल्कि किसानों की आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है. योजना के चलते किसानों के बीच सरकार के प्रति भरोसा और जुड़ाव भी बढ़ा है.  

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!