
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस बीच, किसान योजना की 21वीं किस्त का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PM किसान की 21वीं किस्त दिसंबर में जारी होने वाली है. लेकिन इस बीच कई लाभार्थियों के पास स्टेटस पेंडिंग के मैसेज आ रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर ये स्टेटस पेंडिंग क्या है और इसका समाधान न करने पर योजना के पैसे अटक सकते हैं कुल मिला कर कहें तो किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में आईए जानते हैं इसके लिए क्या करें.
पीएम किसान योजना में Status pending (स्थिति लंबित) का मतलब है कि आपके आवेदन या किस्त की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. यह अलग-अलग स्तरों पर सत्यापन (verification) या अप्रूवल के चरणों में हैं. ऐसे में कुछ प्रक्रियाओं के पूरा ना होने से स्टेटस पेंडिंग का मैसेज आया है.
1. आवेदन का समीक्षा होना: आपका आवेदन ग्राम/ब्लॉक/जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा समीक्षा किया जा रहा होगा, इसलिए स्टेटस पेंडिंग दिखेगा.
2. दस्तावेज का सत्यापन: आपके द्वारा दी गई जानकारी, जैसे कि आधार कार्ड की जानकारी, बैंक खाते की जानकारी और भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन चल रहा होगा. इसमें कुछ समय लग सकता है.
3. e-KYC लंबित होना: यदि आपने अपना e-KYC पूरा नहीं किया है, तो आपका स्टेटस पेंडिंग दिख सकता है.
4. बैंक विवरण में समस्या: आपके बैंक खाते का विवरण गलत हो सकता है या बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो सकता है, जिसके कारण भुगतान रुका हुआ हो सकता है.
5. राज्य सरकार की मंजूरी बाकी: यदि स्टेटस में "Waiting for Approval by State" लिखा है, तो इसका मतलब है कि राज्य सरकार ने अभी तक आपके आवेदन को अंतिम मंजूरी नहीं दी है.
1. स्टेटस की जांच करें: पीएम किसान पोर्टल पर अपना लाभार्थी स्टेटस का नियमित रूप से जांच करते रहें.
2. दी गई जानकारी को सही करें: सुनिश्चित करें कि आपके सभी दस्तावेज (आधार, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड) सही और अपडेटेड हैं. यदि कोई भी गलती है, तो उसे पीएम किसान पोर्टल पर या निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर सही करें.
3. e-KYC पूरा करें: यदि जरूरत हो, तो आधिकारिक वेबसाइट या CSC के माध्यम से तुरंत e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें.
4. इंतजार करें: कुछ मामलों में आपको केवल प्रक्रिया पूरी होने तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है, क्योंकि कुछ सत्यापन खुद ही होते हैं.
5. अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क: पीएम किसान से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप आधिकारिक ईमेल आईडी pm kisan -ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. इस योजना को चलाने का मकसद हर जरूरतमंद और गरीब किसान को आर्थिक लाभ पहुंचाना है, ताकि उसे खेती-किसानी में कोई परेशानी न आए. इसके लिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. वहीं, अब तक कुल 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. बता दें कि 2 अगस्त 2025 को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की थी. अब किसान 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.