Onion Price Today: मध्य प्रदेश की मंडियों की प्याज के भाव में बड़ी तेजी, धार में 6000 रुपये क्विंटल हुआ रेट

Onion Price Today: मध्य प्रदेश की मंडियों की प्याज के भाव में बड़ी तेजी, धार में 6000 रुपये क्विंटल हुआ रेट

इस साल प्याज का उत्पादन कम होने से बाजारों में आवक कम हो गई है, जिससे दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में एक बात और सामने आई है कि किसान जिस दाम पर प्याज बेच रहे हैं, उपभोक्ताओं को उससे तीन गुना से भी ज्यादा दाम पर प्याज मिल रहा है. मंत्रालय के मुताबिक 6 जून से 6 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में 12,39,280 टन प्याज की आवक हुई है.

इंदौर मंडी में प्याज का भावइंदौर मंडी में प्याज का भाव
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 10, 2024,
  • Updated Jul 10, 2024, 1:05 PM IST

इंदौर की मंडी में प्याज के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, इसके साथ ही मध्य प्रदेश की कई मंडियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. मध्य प्रदेश की कई मंडियों में प्याज के दाम के बारे में जानकारी दी गई है. तो आइए जानते हैं कि राज्य की अलग-अलग मंडियों में प्याज का क्या भाव है.

इंदौर मंडी में प्याज की कीमत

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमत
बड़नगर15151515
बदनावर10002200
भानपुरा9501000
भोपाल15752710
छिंदवाड़ा10001400
दलौदा850850
दमोह15002000
देवरी8001000
देवास10004000
धामनोद15002000
धार40006000
इंदौर8392832
जावरा13413000
खंडवा10001300
मंदसौर5012853
नीमच9502790
राजगढ़6003000
रतलाम5783071
सैलान 13502801
उज्जैन7682900

बाजार में प्याज का थोक भाव

रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियों आलू, प्याज और टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कृषि मंत्रालय की शोध रिपोर्ट के मुताबिक इस बार किसानों को पिछले साल के मुकाबले प्याज का काफी अच्छा दाम मिल रहा है. महज एक साल में इसके थोक भाव में 111.97 फीसदी का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 6 जुलाई 2024 को प्याज का थोक बाजार भाव 2637.72 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि एक साल पहले 2023 में इसी तारीख को किसान महज 1244.33 रुपये के भाव पर बाजारों में प्याज बेचने को मजबूर थे.

ये भी पढ़ें: Onion Price: प्याज के दाम में 112 फीसदी का उछाल, क्या क‍िसानों को म‍िल रहा है फायदा?

कम हुई प्याज की आवक

इस साल प्याज का उत्पादन कम होने से बाजारों में आवक कम हो गई है, जिससे दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में एक बात और सामने आई है कि किसान जिस दाम पर प्याज बेच रहे हैं, उपभोक्ताओं को उससे तीन गुना से भी ज्यादा दाम पर प्याज मिल रहा है. मंत्रालय के मुताबिक 6 जून से 6 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में 12,39,280 टन प्याज की आवक हुई है, जबकि 6 जून से 6 जुलाई 2023 के बीच आवक 17,71,505 टन थी. यानी पिछले साल की आवक के मुकाबले इस बार 30 फीसदी कम प्याज बिक्री के लिए मंडियों में आया है. इतनी कम आवक कीमत बढ़ाने के लिए काफी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार तेलंगाना में प्याज की आवक 76 फीसदी कम हुई है. इस साल पिछले एक महीने में राज्य में सिर्फ 25401 टन प्याज बिका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,07,303 टन प्याज की आवक हुई थी.

MORE NEWS

Read more!