Knowledge: कौन होता है पटवारी, क्या होता है इसका काम, जानिए सबकुछ

Knowledge: कौन होता है पटवारी, क्या होता है इसका काम, जानिए सबकुछ

पटवारी या लेखपाल राजस्व विभाग में ग्राम स्तर का अधिकारी होता है. अधिकारियों में इसका स्टेटस बहुत नीचे का होता है, लेकिन इनके जिम्मे काम बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इन्हें नाराज नहीं करना चाहता. क्योंकि यह जमीन से जुड़े मामलों को देखता है.

क्या आपको पता है पटवारी का मतलबक्या आपको पता है पटवारी का मतलब
ओम प्रकाश
  • Noida,
  • Jul 17, 2023,
  • Updated Jul 17, 2023, 2:19 PM IST

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है. एक ही कॉलेज के सौ से ज्यादा स्टूडेंट के चयन की वजह से भर्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ये तो रही एक सूबे में भर्ती की बात, लेकिन अधिकांश शहरी अभी ये भी नहीं जानते की पटवारी क्या होता है और उसका मुख्य काम क्या होता है. दरअसल यह राजस्व विभाग का अहम कर्मचारी होता है जो जमीन से जुड़े मुद्दों को देखता है. जमीन का काम देखने की वजह से यह हर आम और खास आदमी के लिए महत्वपूर्ण होता है. किसी की जमीन के रिकॉर्ड में अगर यह कुछ उन्नीस-बीस कर दे तो परेशानी बढ़ जाती है.

पटवारी या लेखपाल राजस्व विभाग में ग्राम स्तर का अधिकारी होता है. इन्हें अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. कुछ सूबों में इन्हें कारनाम अधिकारी कहीं शानबोगरु तो कहीं लेखपाल के नाम से जानते हैं. इन्हें ग्राम लेखाकार भी कह सकते हैं. अधिकारियों में इसका स्टेटस बहुत नीचे का होता है, लेकिन इनके जिम्मे काम बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इन्हें नाराज नहीं करना चाहता. 

पटवारियों का काम क्या है?

लेखपाल या पटवारी गांव स्तर पर सरकार का प्रशासनिक पद होता है. जिनका काम खेती बाड़ी की जमीन और उसकी उपज का लेखाजोखा रखना इनका होता है. जमीन को नापना भी इनका काम होता है. जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी भी इनको रखनी होती है. पटवारी अपने पटवार कार्यालय में गांव की जमीन का नक्शा, कृषि भूमि की गिरदावरी रिपोर्ट, जमाबंदी ब्रिक्री, राजस्व वसूली पत्र और खसरा नंबर आदि अभिलेखों को सुरक्षित रखता है. 

इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाने और फसल नुकसान के मुआवजे के लिए सर्वे में भी इनके बिना फाइल आगे नहीं बढ़ती. कृषि संबंधित सभी जानकारी रखने और जमीन से जुड़े विवाद से निपटाने का भी इन्हें काम करना होता है. इसलिए यह एक अच्छी कमाई वाली पोस्ट मानी जाती है और इसकी भर्ती के लिए बहुत मारामारी होती है. 

ये भी पढ़ें: पारदी समाज में बदलाव की बयार! अपराध छोड़ आईजी चौहान कर रहे सफल खेती, सालाना आमदनी तीन से पांच लाख रुपये, पढ़ें कहानी

आप किसान हैं या नहीं तय करता है पटवारी

पटवारी कई बार किसानों से भू-राजस्व तथा सिंचाई का बकाया वसूलने का काम भी करते हैं. गांवों से संबंधित सरकार की कोई योजना आने पर इनसे काम लिया जाता है. कुछ राज्यों में किसानों को अपनी फसलों का ऑनलाइन ब्यौरा देने और नुकसान की जानकारी भरने का पोर्टल बना दिया गया है, लेकिन उनमें भी फिजिकल वेरिफिकेशन यही करते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार को यह बताने का काम इन्हीं के पास है कि आवेदक किसान है या नहीं.

MORE NEWS

Read more!