तंबाकू एक नकदी फसल है.तंबाकू एक पदार्थ है. देश के कई कुछ राज्यों में ही तंबाकू का उत्पादन किया जाता है. असल में तंबाकू की खेती को किसानों के लिए मुनाफे का सौदा माना जाता है. इस वजह से किसान तंबाकू की खेती करने लगे हैं, लेकिन देश के चारा राज्यों में ही तंबाकू के कुल उत्पादन का 93 प्रतिशत तंबाकू पैदा किया जाता है. आइए जानते हैं कि देश में तंबाकू का 93 फीसदी उत्पादन करने वाले चार राज्य कौन से हैं और देश का कौन सा राज्य सबसे अधिक तंबाकू का उत्पादन करता है.
तंबाकू का उत्पादन लगभग देश सभी राज्यों में किया जाता है, लेकिन देश के सिर्फ ये चार राज्य अकेले 93 प्रतिशत तंबाकू का उत्पादन करते है. डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वह चार राज्य, गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक है.
ये भी पढ़ें:- Dairy Farming: 5 गाय से शुरुआत के साथ आज डेयरी में 40 गाय, पढ़ें कैसे मिली सफलता
तंबाकू उत्पादन के मामले में, गुजरात देश के अन्य सभी राज्यों में अव्वल है. यहां की जलवायु और मिट्टी तंबाकू की खेती के लिए काफी अनुकूल है. इस वजह से सबसे अधिक तंबाकू का उत्पादन गुजरात में होता है. डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल उत्पादित होने वाले आम में गुजरात अकेले 47.75 प्रतिशत का उत्पादन करता है.
तंबाकू उत्पादन के मामले में गुजरात जहां सबसे आगे है तो वहीं उसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. जहां कुल 23.08 प्रतिशत तंबाकू का उत्पादन किया जाता है, फिर उत्तर प्रदेश है जहां 12.23 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है और फिर कर्नाटक है, जहां 10.38 प्रतिशत तंबाकू का उत्पादन किया जाता है. इनके अलावा कई अन्य राज्य और भी हैं जहां बचे हुए 7 प्रतिशत तंबाकू का उत्पादन किया जाता है.