गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने बदली कई किसानों की जिंदगी, जमीन के मिले अच्छे रेट

गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने बदली कई किसानों की जिंदगी, जमीन के मिले अच्छे रेट

बुलेट ट्रेन परियोजना ने खेड़ा जिले के किसानों के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ा है. किसानों को अच्छे दाम मिले हैं और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. साथ ही, यह परियोजना स्थानीय विकास में भी योगदान दे रही है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि बुलेट ट्रेन परियोजना सिर्फ देश के विकास के लिए ही नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में सही बदलाव लाने के लिए भी जरूरी साबित हो रही है.

Bullet train changed the fate of the villagersBullet train changed the fate of the villagers
क‍िसान तक
  • Kheda,
  • Apr 01, 2025,
  • Updated Apr 01, 2025, 2:01 PM IST

भारत सरकार द्वारा अहमदाबाद से मुंबई तक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने के लिए शुरू की गई बुलेट ट्रेन परियोजना न केवल देश के यातायात को आधुनिक बनाने में मदद करेगी, बल्कि इसने गुजरात के खेड़ा जिले के किसानों के जीवन को भी एक नई दिशा दी है. बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई जमीन के बदले किसानों को अच्छे दाम मिले हैं, जिससे उनकी जिंदगी में कई बदलाव आया है.

खेड़ा जिले के किसानों को क्या लाभ मिला?

खेड़ा जिले के भूमेल गांव के किसान पिनल पटेल के अनुसार, बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत लगभग 50 से 60 किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई. किसानों को इस भूमि के बदले 20 लाख रुपये से लेकर 2 से 2.5 करोड़ रुपये तक की राशि मिली है. गांव में कुल मिलाकर लगभग  70 करोड़ रुपये किसानों को मिले. पहले जिन किसानों के पास कच्चे मकान थे, अब उन्होंने पक्के घर बना लिए हैं और कई किसानों ने गाड़ी भी खरीद ली है. 

किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार

भूमेल गांव में भूमि अधिग्रहण की स्थिति

भूमेल गांव में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमि की एक गूंठे की कीमत 2 लाख चालीस हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक थी. इस भूमि अधिग्रहण से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है. पहले जो किसान केवल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, अब वे बेहतर जीवन जी रहे हैं और अपने परिवार को अधिक सुविधाएं दे पा रहे हैं.

भूमेल गांव के किसान पिनक पटेल ने कहा, जिन लोगों ने जमीन दी है उन्हें बहुत फायदा मिल है. इसके अलावा, इस गाव के जिन लोगों के पास कुछ भी नहीं था, उन्हें भी फायदा मिला है. इस गांव में 50-60 किसान हैं जिनको कुल 50 करोड़ से अधिक का अमाउंट मिला है. अभी तो यह प्रोजेक्ट चालू ही हुआ है, कामकाज चल रहा है. जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों को पैसा मिल रहा है. जिन लोगों के पास पहले पुरानी गाड़ियां थीं, अब बेच कर नई गाड़ियां ली हैं क्योंकि इस प्रोजेक्ट से गांवों में खुशहाली आई है.

ये भी पढ़ें: आज से इन राज्‍यों में MSP पर गेहूं की खरीद होगी शुरू, मात्र इतने घंटे में किसानों को मिलेगा भुगतान

बुलेट ट्रेन परियोजना का अहम योगदान

गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना का असर न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है, बल्कि इसने पूरे क्षेत्र की दिशा बदल दी है. इससे किसानों को केवल एक बड़ी आर्थिक मदद ही नहीं मिली, बल्कि यह परियोजना स्थानीय विकास और समृद्धि को भी बढ़ावा दे रही है. बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के लिए केंद्र सरकार द्वारा सही मूल्य निर्धारण किया गया, जिससे किसानों को उनकी संपत्ति के सही मूल्य मिले.

ये भी पढ़ें: खरीफ सीजन में धान, गन्‍ना के रकबे में इजाफा, जानें और क्‍या जानकारियां आईं सामने

क्या आगे और भी बदलाव होंगे?

खेड़ा जिले में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम अभी भी चल रहा है, और जैसे-जैसे यह परियोजना पूरी होगी, अधिक किसानों को लाभ मिल सकता है. बुलेट ट्रेन परियोजना न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि यह किसानों के लिए एक नया अवसर बनकर उभरेगी, जिससे उनका जीवन स्तर और बेहतर हो सकेगा. (हेताली शाह का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!