हरियाणा में व्‍यापारियों को राहत, CM नायब सिंह सैनी ने ब‍िनौला मशीन की फीस की आधी

हरियाणा में व्‍यापारियों को राहत, CM नायब सिंह सैनी ने ब‍िनौला मशीन की फीस की आधी

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए बिनौला मशीन की फीस 42 हजार से घटाकर 21 हजार रुपए कर दी. उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा.

CM Nayab Singh SainiCM Nayab Singh Saini
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 16, 2025,
  • Updated Aug 16, 2025, 5:57 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने व्यापारियों की मांग पर बिनौला मशीन पर व्यापारियों से ली जाने वाली एकमुश्त फीस 42 हजार रुपए को घटाकर 21 हजार रुपए करने की घोषणा की है. उन्‍होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए दिन रात काम करने वाले व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ी है. व्यापारियों के सामने जो भी समस्याएं आएंगी, उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री शनिवार को मल्टी आर्ट कल्चर केंद्र, कुरुक्षेत्र में खल बिनौला व्यापारियों की हरियाणा ऑयल मिल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे.

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए पगड़ी पहनाई और व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. बैठक में कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व मंत्री असीम गोयल, हरियाणा ऑयल मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी सुभाष बंसल कैथल, कुलभूषण गोयल अंबाला, सुरेंद्र जैन, बैसाखी राम जिंदल चीका, राधेश्याम मलिकपुरिया कैथल मौजूद थे.

दयालु योजना के 76 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य की दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के तहत 2,020 परिवारों को 76 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी. पीटीआई के मुताबिक, सैनी ने कहा कि आज हमने 2,020 परिवारों के बैंक खातों में 76 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद ट्रांसफर की है. अप्रैल, 2023 में इस योजना की शुरुआत के बाद से, राज्य सरकार 36,651 परिवारों को 1,380 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दे चुकी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे 5 लाख रुपये तक की वित्तीय मदद दी जाती है. दयालु योजना के तहत, हरियाणा सरकार 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार को किसी सदस्य की मृत्यु (प्राकृतिक और आकस्मिक) या स्थायी विकलांगता (दुर्घटना के कारण) की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

इन लोगों को मिलता है कवरेज

इस योजना के अंतर्गत 6 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को भी कवरेज प्रदान किया जाता है, जिससे परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 5 लाख रुपये तक की सहायता सुनिश्चित होती है. मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल आर्थिक राहत प्रदान करना है, बल्कि संकट के समय में कमज़ोर परिवारों को सम्मान और आश्वासन भी प्रदान करना है.

हाइवे प्रोजेक्‍ट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

सैनी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सैनी ने कहा कि मोदी लगभग 11,000 करोड़ रुपये की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें से दो हरियाणा से जुड़ी हैं.

लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत वाली ये दोनों परियोजनाएं शहरी विस्तार सड़क-2 पहल का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि इससे एनसीआर को ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की चुनौतियों से मुक्ति मिलेगी. सैनी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को हरियाणा के औद्योगिक समूहों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण चार-लेन संपर्क सड़कों के रूप में काम करेंगी. 

उन्होंने आगे कहा कि बेहतर नेटवर्क न केवल सुगम परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि व्यापार और रोज़गार के नए अवसर भी खोलेगा. उन्होंने कहा कि पैकेज-4 में, 1,490 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 29.6 किलोमीटर लंबी सड़क सोनीपत को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और एनएच-44 पर भारी भीड़भाड़ से राहत दिलाएगी.

MORE NEWS

Read more!