Foxtail Millet Recipe: ऐसे बनाएं फॉक्सटेल मिलेट का चीला, झटपट तैयार होगा ये हेल्दी नाश्ता

Foxtail Millet Recipe: ऐसे बनाएं फॉक्सटेल मिलेट का चीला, झटपट तैयार होगा ये हेल्दी नाश्ता

फॉक्सटेल मिलेट मोटे अनाज की श्रेणी में आता है. इसे हिंदी में 'कांगनी' कहा जाता है. यह एक प्रकार की चारा घास है. इसे आप बाजरा भी कह सकते हैं. इस घास में छोटे-छोटे गोल बीज होते हैं. जिसका रंग पीला था. इन बीजों का स्वाद मीठा और कड़वा होता है.

Foxtail Millet PancakesFoxtail Millet Pancakes
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 21, 2023,
  • Updated Jul 21, 2023, 6:18 PM IST

बाजरा प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है. वे शुगर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करता है. एक अतिरिक्त बोनस, वे ग्लूटेन-मुक्त हैं! ऐसे में अगर आप अच्छी सेहत की चाहत रखते हैं तो अपने परिवार के आहार में बाजरा यानी मिलेट्स को शामिल कर सकते हैं. अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि दो या तीन बाजरे एक साथ न मिलाएं. इससे आपका पाचन ख़राब हो सकता है. वहीं छोटे अनाज वाले बाजरे से शुरुआत करें, इसे चावल या गेहूं के साथ मिलाकर खाएं. बाजरा खाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इन्हें खाने से पहले 20-30 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रखें और फिर पकाएं. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि इसे पकाया कैसे जाए.

क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो नाम सुनते ही बाजरा खाने से मना कर देते हैं. खासकर अगर हम बच्चों की बात करें. ऐसे में जरूरी है कि मिलेट्स का इस्तेमाल हम कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी बनाने के लिए करें ताकि बच्चे भी इसे आसानी से खा सकें. ऐसे में हम लेकर आए हैं एक मजेदार फॉक्सटेल मिलेट से बनने वाली कुछ मजेदार रेसिपी के बारे में.

क्या है फॉक्सटेल मिलेट?

फॉक्सटेल मिलेट मोटे अनाज की श्रेणी में आता है. इसे हिंदी में 'कांगनी' कहा जाता है. यह एक प्रकार की चारा घास है. इसे आप बाजरा भी कह सकते हैं. इस घास में छोटे-छोटे गोल बीज होते हैं. जिसका रंग पीला होता है. इन बीजों का स्वाद मीठा और कड़वा होता है. फॉक्सटेल मिलेट आमतौर पर सूजी या चावल के आटे के रूप में इस्तेमाल की जाती है. इसके कई नाम हैं, जैसे कांगनी, कंगनी. ये आसानी से उपलब्ध है लेकिन लोगों को इसके फायदों के बारे में ज्यादा जानकारी न होने की वजह से इसका इस्तेमाल कम हो पाता है. इसे आप गेंहू और चावल में  मिलाकर खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Proso Millet Recipe: मोटे अनाज का ऐसा स्नैक्स जिसे रोज खाना चाहेंगे आप, ये रही रेसिपी

खून की समस्या को दूर करता है फॉक्सटेल

कंगनी के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन और आयरन होता है, इसके सेवन से खून की कमी दूर हो जाती है. जिन लोगों को खून की कमी है उन्हें यह बाजरा खाना चाहिए. डाइट में दलिया, रोटी, खिचड़ी, ओट्स आदि को शामिल किया जा सकता है.

फॉक्सटेल मिलेट चीला बनाने के लिए जरूरी सामाग्री

  • फॉक्सटेल आटा - 60 ग्राम
  • दूध - 150 मि.ली
  • पिघला हुआ मक्खन - 10 ग्राम
  • नमक - एक चुटकी
  • अंडा-1
  • बादाम का स्वाद - 2 ग्राम
न्यूट्रिशनल वैल्यू

फॉक्सटेल मिलेट चीला को बनाने का तरीका

  • अंडा को एक बर्तन में फेंटें, फिर उसमें दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
  • अब बैटर में फॉक्सटेल आटा, नमक और मक्खन डालें और 10 मिनट के लिए उसे छोड़ दें.
  • फिर एक पैन को गर्म कर उसपर तेल लगाकर बैटर को फैला दें.
  • इसे दोनों तरफ अच्छे से पकाएं.  
  • फिर बच्चों और बड़ों को परोसे.

MORE NEWS

Read more!