बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया है. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश और हवा ने जनजीवन को प्रभावित किया है. चक्रवात की वजह से यातायात सेवाएं प्रभवित हुई हैं. चक्रवात के चलते करीब दर्जन भर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, कुछ संख्या में ट्रेनें देरी से भी चल रही हैं. जबकि, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 21 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इसके आज आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की संभावना है. इस मानसून प्री सीजन में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवाती तूफान है. रेमल पिछले 06 घंटों के दौरान 06 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है. आज 26 मई 2024 की रात को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मोंगला (बांग्लादेश) के दक्षिण-पश्चिम के करीब सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को 110-120 से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है.
चक्रवात की चेतावनी के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 26 मई से 27 मई तक 21 घंटे के लिए उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. एक यात्री के रिश्तेदार अर्नब कहते हैं, "मेरी दादी आज यहां आईं लेकिन उन्हें बताया गया कि उनकी फ्लाइट ओवरबुक हो गई है और उन्हें कल फिर आना होगा क्योंकि चक्रवात के कारण बाकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यहां कई उड़ानें रद्द हो रही हैं. निलंबन का कारण चक्रवात और खराब मौसम है.
रेमल चक्रवात की वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. करीब दर्जन भर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, कुछ संख्या में ट्रेनें देरी से भी चल रही हैं. सियालदह और दक्षिण 24 परगना के नामखाना, काकद्वीप, सियालदह-उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के बीच कई स्थानीय उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सेवाएं रविवार आधी रात से सोमवार की सुबह के बीच रद्द कर दी गई हैं.