उत्तर प्रदेश में खरीफ सीजन में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. उधर, योगी सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि प्रदेश में कहीं भी उर्वरकों की दिक्कत या कमी नहीं है. किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. सरकार ने खाद के अनावश्यक भंडारण न करने की अपील की है. कृषि विभाग के अपर निदेशक उर्वरक डॉ आशुतोष मिश्रा ने सभी 18 मंडलों में खाद की उपलब्धता व बिक्री की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खरीफ सत्र में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक अधिक खाद की बिक्री हुई है. पहली अप्रैल से 12 अगस्त 2025 तक जहां 29,52,305 मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई है, वहीं पिछले वर्ष (2024) में इस अवधि में यह आंकड़ा 24,80,904 मीट्रिक टन था.
डॉ मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 4,71,401 मीट्रिक टन अधिक बिक्री हो चुकी है. वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनपदों में निरंतर मॉनीटरिंग कर किसानों को सहजता से खाद उपलब्ध कराया जाए.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि खाद का भंडारण न करें. जितनी आवश्यकता है, उतना खाद लें, जब-जब आवश्यकता है, तब-तब खाद लें. हर जनपद में शिकायत प्रकोष्ठ है. उन्होंने उर्वरक की ओवररेटिंग, कालाबाजारी करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है. शाही ने जनपद में तैनात अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने, किसानों से संवाद स्थापित करने और समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया है.
खाद बिक्री की स्थिति
मंडल 2024 2025 इस वर्ष की अधिक बिक्री
सहारनपुर 134142 134501 मीट्रिक टन 359 मीट्रिक टन
मेरठ 205948 208055 मीट्रिक टन 2107 मीट्रिक टन
आगरा 112399 151595 मीट्रिक टन 39196 मीट्रिक टन
अलीगढ़ 154329 181585 मीट्रिक टन 27256 मीट्रिक टन
बरेली 298067 345947 मीट्रिक टन 47,880 मीट्रिक टन
मुरादाबाद 296396 306241 मीट्रिक टन 9845 मीट्रिक टन
कानपुर 128497 183149 मीट्रिक टन 54652 मीट्रिक टन
प्रयागराज 105849 139375 मीट्रिक टन 33526 मीट्रिक टन
झांसी 20495 26097 मीट्रिक टन 5602 मीट्रिक टन
चित्रकूट 12523 17949 मीट्रिक टन 5426 मीट्रिक टन
वाराणसी 65282 84965 मीट्रिक टन 19683 मीट्रिक टन
मीरजापुर 29368 43307 मीट्रिक टन 13939 मीट्रिक टन
आजमगढ़ 54014 69587 मीट्रिक टन 15573 मीट्रिक टन
गोरखपुर 128558 166327 मीट्रिक टन 37769 मीट्रिक टन
बस्ती 82491 110469 मीट्रिक टन 27978 मीट्रिक टन
देवीपाटन 123574 155909 मीट्रिक टन 32335 मीट्रिक टन
लखनऊ 340372 407325 मीट्रिक टन 66953 मीट्रिक टन
अयोध्या 188600 219922 मीट्रिक टन 31322 मीट्रिक टन
कुल- 24,80,904 29,52,305 मीट्रिक टन 4,71,401 मीट्रिक टन
नोट: यह आंकड़े खरीफ सत्र 2024 व 2025 में 1 अप्रैल से 12 अगस्त के मध्य के बीच है.
ये भी पढ़ें-
यूपी में अगले कुछ घंटों में भयंकर बारिश का अलर्ट, लखनऊ के सभी स्कूल आज बंद, जानें मौसम का ताजा हाल
Paddy Farming: उर्वरक के स्मार्ट यूज से बढ़ेगी चावल की पैदावार, होगा किसानों को मुनाफा, जानें कैसे
ज्वार, बाजरा, मसूर और चना की 5 नई किस्में तैयार, रोगों की छुट्टी और बंपर मिलेगी पैदावार