UP News: बांदा में खाद को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, रोड जाम करके की नारेबाजी

UP News: बांदा में खाद को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, रोड जाम करके की नारेबाजी

मामला पैलानी तहसील क्षेत्र के जसपुरा इलाके का है. जहां किसान सुबह से खाद केंद्रों पर लाइन लगाकर बैठे थे. लेकिन लाइन लगाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पाई, जिससे उनका गुस्सा फूट गया और किसान आक्रोशित हो गए और सकड़ों को जाम कर दिया.

खाद को लेकर किसानों का फूटा गुस्साखाद को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा
सिद्धार्थ गुप्ता
  • Banda,
  • Jan 02, 2025,
  • Updated Jan 02, 2025, 9:52 AM IST

इस साल रबी सीजन में देश के कई राज्यों में किसान खाद की समस्या से जूझते दिखे. देश के अलग-अलग राज्यों में किसान खाद केंद्रों पर लाइन में दिखे और कई जगह किसानों ने खाद की कमी की वजह से सरकार का विरोध भी किया. इसी बीच अब एक मामला यूपी के बांदा से आया है. जहां खाद के लिए परेशान किसानों का गुस्सा फूट गया, आक्रोशित किसानों ने बांदा हमीरपुर रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अफसरों ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाया और खाद दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद किसानों ने खाद केंद्रों में तैनात कर्मचारियों पर खाद ब्लैक करने का आरोप लगाया है. फिलहाल खाद की समस्या से किसान लगातार परेशान नजर आ रहे हैं.

आक्रोशित किसानों ने किया रोड जाम

मामला पैलानी तहसील क्षेत्र के जसपुरा इलाके का है. जहां किसान सुबह से खाद केंद्रों पर लाइन लगाकर बैठे थे. लेकिन लाइन लगाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पाई, जिससे उनका गुस्सा फूट गया और किसान आक्रोशित हो गए. खाद न मिलने पर सैकड़ो किसान जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं, बांदा हमीरपुर रोड को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और लोगों की आवाजाही रुक गई.

ये भी पढ़ें:-  इस विधि से तैयार करें चमत्कारी खाद, जान लें किन चीजों की होगी जरूरत

खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

इसके बाद सूचना पर पहुचीं पुलिस ने किसानों को समझाया लेकिन किसान नहीं माने और खाद दिलाने के लिए अड़े रहे. बाद में विभागीय अफसरों के हस्तक्षेप के बाद किसानों ने जाम खत्म कर दिया. आपको यह भी बता दें कि जसपुरा क्षेत्र में 6 सहकारी समितियां होने के बावजूद खाद की किल्लत है, इधर अफसर खाद पर्याप्त होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है और किसान रबी फसलों में खाद डालने के लिए परेशान हैं.

SDM ने खाद दिलाने का दिया आश्वासन

SDM शशिभूषण मिश्र जाम की सूचना पर किसानों से बातचीत की और उन्हें हर संभव खाद दिलाने का आश्वासन दिया और बताया कि सभी किसानों खाद दिलाई जाएगी. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. SDM ने यह भी कहा कि यदि कोई ज्यादा दाम या कालाबाजारी करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

MORE NEWS

Read more!