भारी घाटे से मुनाफे में आई ये खाद-कीटनाशक कंपनी, 3 महीने में कमा डाले 558 करोड़ रुपये 

भारी घाटे से मुनाफे में आई ये खाद-कीटनाशक कंपनी, 3 महीने में कमा डाले 558 करोड़ रुपये 

खाद और कीटनाशक बनाने वाली कंपनी मेघमनी ऑर्गनिक्स ने दिसंबर तिमाही के 3 महीने में 558 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया है. कंपनी ने बीते साल के घाटे से उबरकर 32 करोड़ रुपये मुनाफा हासिल किया है.

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 558 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 558 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया है.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Feb 25, 2025,
  • Updated Feb 25, 2025, 6:14 PM IST

फसलों के लिए खाद, पोषण और कीटनाशक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मेघमनी ऑर्गनिक्स (Meghmani Organics) ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने बीते साल की समान अवधि में 27 करोड़ के घाटे से उबरकर 32 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हासिल किया है. कंपनी के अनुसार दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 558 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया है. 

फसल सुरक्षा उत्पाद बनाने वाली दिग्गज कंपनी मेघमनी ऑर्गनिक्स ने वित्तवर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन से रेवेन्यू 558 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में 0.4 करोड़ रुपये के नकारात्मक EBITDA की तुलना में 62 फीसदी अधिक है.


कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 30.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. जबकि, बीते साल की समान अवधि में 27.2 करोड़ रुपये के नुकसान हुआ था. इसके अलावा कंपनी के कुल रेवेन्यू में क्रॉप प्रोटेक्शन सेक्शन का योगदान 74 फीसदी रहा है. तीसरी तिमाही में पिगमेंट्स सेक्शन का योगदान कुल रेवेन्यू का 26 फीसदी रहा है. 

मेघमनी ऑर्गनिक्स के अनुसार 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों यानी वित्त वर्ष 2025 के 9 महीने के लिए कंपनी ने ऑपरेशन से 1,501.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 1,140.0 करोड़ रुपये की तुलना में 32 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 25 के 9 महीने में EBITDA बढ़कर 115.8 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

27 करोड़ के घाटे से मुनाफे में आई कंपनी 

मेघमनी ऑर्गनिक्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंकित पटेल ने कहा कि हमारे रेवेन्यू और प्रॉफिट में सुधार बेहतर प्रोडक्ट कैटेगरी और तिमाही के दौरान दोनों सेक्शन क्रॉप प्रोटेक्शन और पिगमेंट्स में देखी गई ग्रोथ स्पीड के चलते हुआ है. हमारा रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 62 फसीदी बढ़कर 558 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैक्स के बाद हमारा प्रॉफिट 30.2 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में हमें 27.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

मेघमनी नैनो यूरिया बिक्री के लिए HIL से करार 

अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंकित पटेल ने कहा कि हमारे क्रॉप न्यूट्रीशन सेक्शन में हमने नैनो यूरिया की राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग के लिए हिंदुस्तान कीटनाशक लिमिटेड (HIL) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और विभिन्न फसलों पर मेघमनी नैनो यूरिया के असर को दिखाने के लिए किसानों के साथ बड़े स्तर पर क्षेत्रीय गतिविधियां-कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें 

MORE NEWS

Read more!