
उत्तर प्रदेश के झांसी में खाद के लिए किसानों में रोज़ाना होड़ मची हुई है. हालात ये हैं कि भूखे-प्यासे किसान सुबह 6 बजे से लाइन में लग जाते हैं, लेकिन उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पाती. गुस्साए किसानों ने आज कानपुर हाईवे जाम कर दिया. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह गुस्साए किसानों को शांत कराकर जाम खुलवाया. इसके बाद उन्होंने खुद लाइन में लगकर किसानों को खाद वितरित की.
कुदरत की मार से हारे किसानों ने एक बार फिर हिम्मत जुटाई और समय पर खेतों की बुवाई करने की कोशिश में जुट गए. इसके लिए वे खाद वितरण केंद्रों पर पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, लेकिन खाद वितरकों के समय पर न पहुंचने से उन्हें भूखे-प्यासे घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. आज महानगर से कुछ दूर कोछाभांवर स्थित किसानों का सब्र टूट गया और उन्होंने कानपुर हाईवे जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित किसानों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम और तहसीलदार विवेक कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को लाइन में खड़ा कराकर खाद वितरित कराई.
कतार में खड़ी बुजुर्ग महिला राजाबेटी कहती हैं कि हम पहलगांव से आए हैं. बादलों की वजह से लोग परेशान हैं, हम कुछ ले नहीं पाए, पूरी फसल सड़ गई है. अब हमें खाद की चिंता है. हम चार दिनों से चक्कर लगा रहे हैं. वे इसे समय पर वितरित नहीं कर रहे हैं, वे हमें बस कतार में खड़ा करते हैं. कल भी हम भूखे-प्यासे कतार में खड़े रहे. महिला रश्मि कहती हैं कि हम रणगांव से आए हैं. हम 6 बजे से कतार में खड़े हैं. हम अपने बच्चों को घर पर छोड़कर भूखे-प्यासे आए हैं. हमें समय पर खाद नहीं मिल रही है. भगवान परेशान कर रहा है. मीरा और किसान मनोहर का भी कुछ ऐसा ही कहना है और कहते हैं कि हमें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे और गुस्साए किसानों को शांत कराया. फिर उन्होंने किसानों को लाइन में खड़ा करके खाद वितरित की और आश्वासन दिया कि खाद की कोई कमी नहीं होगी. सदर तहसीलदार विवेक कुमार ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध खाद को सभी किसानों को लाइन में खड़ा करके वितरित किया जा रहा है. एक और रैक आ रही है, ताकि किसी भी किसान को खाद की समस्या न हो. सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. (प्रमोद कुमार का इनपुट)
ये भी पढ़ें:
सालों पहले किया पराली न जलाने का फैसला, अब सब्जियों की खेती से हर साल करोड़ों कमाते हैं चनन सिंह
Weather News: दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का अहसास, महाराष्ट्र में नवंबर में भी जारी बारिश