IPL ने दर्ज किया अब तक का सबसे अधिक लाभ, रिकॉर्ड मुनाफा और 200 फीसद डिविडेंड

IPL ने दर्ज किया अब तक का सबसे अधिक लाभ, रिकॉर्ड मुनाफा और 200 फीसद डिविडेंड

भारतीय पोटाश लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे अधिक 1,776 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है और 200% के रिकॉर्ड लाभांश की सिफारिश की है. यह कंपनी की मजबूत रणनीति और शेयरधारकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Indian Potash LimitedIndian Potash Limited
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 10, 2025,
  • Updated Jun 10, 2025, 3:24 PM IST

भारतीय पोटाश लिमिटेड (IPL) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. कंपनी ने कर पूर्व लाभ (PBT) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है और 200% के रिकॉर्ड डिविडेंट की सिफारिश की है. यह रिपोर्ट IPL की मज़बूत रणनीति, टीम की मेहनत और शेयरधारकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

अब तक का सबसे अधिक लाभ

भारतीय पोटाश लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,776.38 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (PBT) दर्ज किया है. यह पिछले साल की तुलना में 71% अधिक है. यह मुनाफा कंपनी की विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब योजनाओं और कुशल प्रबंधन का नतीजा है.

ये भी पढ़ें: अब गर्मी में भी हो सकेगी तुअर की खेती, ICRISAT ने बनाई नई किस्‍म, जानिए कितनी मिलेगी पैदावार

रिकॉर्ड 200 फीसद डिविडेंट

कंपनी के निदेशक मंडल ने 200% डिविडेंट देने की सिफारिश की है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. यह डिविडेंट शेयरधारकों की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा. यह कदम शेयरधारकों को दीर्घकालिक लाभ और भरोसा दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है. कंपनी के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार बंसल ने कहा, "हमें गर्व है कि हम अपने अब तक के सबसे अधिक लाभ और रिकॉर्ड डिविडेंट की घोषणा कर रहे हैं. यह सफलता हमारी टीम की मेहनत और सही दिशा में लिए गए निर्णयों का परिणाम है."

ये भी पढ़ें: जून महीने में पशुपालक अपने पशुओं पर दें विशेष ध्यान, विभाग ने जारी किया विशेष कैलेंडर

भविष्य की योजनाएं

IPL भविष्य को लेकर उत्साहित है और अपने व्यापार को और विस्तार देने के लिए रणनीतिक प्रयासों में जुटी है. कंपनी डेयरी, उर्वरक, बायोफ्यूल, पशु आहार और अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

भारतीय पोटाश लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेहतरीन वित्तीय प्रदर्शन किया है. 1,776 करोड़ रुपये का मुनाफा और 200% डिविडेंट इस बात का प्रमाण है कि कंपनी एक मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है. आने वाले समय में IPL के निवेशकों और ग्राहकों को इससे और भी अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है.

MORE NEWS

Read more!