यूपी में खाद को लेकर शुरु हुई मारा-मारी, किसानों की लगी लंबी कतार, एसडीएम ने किसानों को बांटे टोकन

यूपी में खाद को लेकर शुरु हुई मारा-मारी, किसानों की लगी लंबी कतार, एसडीएम ने किसानों को बांटे टोकन

मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि खाद समिति है. जिसका निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि किसानों को खाद मिल रही है या नहीं. मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सुचारू कराई. पुलिस और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वहां पहुंचकर खाद वितरण सुचारू कराएं.

Once again there is shortage of fertilizer in UPOnce again there is shortage of fertilizer in UP
क‍िसान तक
  • Jhansi,
  • Aug 27, 2025,
  • Updated Aug 27, 2025, 4:18 PM IST

पहले बारिश और अब खाद की कमी से झांसी के किसान मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इसका एक उदाहरण जिले की मोंठ कृषक सेवा सहकारी समिति के बाहर देखने को मिला. खाद लेने गए किसानों की सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं. भीड़ बेकाबू न हो जाए, इसके लिए एसडीएम ने खुद क्लर्क बनकर किसानों को टोकन बांटे. आपको बता दें यह मामला झांसी जिले के मोंठ कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का है. जहां सुबह से ही खाद लेने के लिए पुरुष और महिला किसान पहुंच गए. भीड़ अधिक होने के कारण किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

जब इसकी जानकारी मोंठ एसडीएम अवनीश कुमार को हुई तो वह मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों की समस्या उन्हें बताई. स्थिति बिगड़ती देख वह खुद क्लर्क बन गए और किसानों को टोकन बांटने लगे. जिससे किसानों को खाद मिलने में कोई दिक्कत न हो. खाद के लिए मारामारी का मामला इसी खाद समिति पर नहीं बल्कि झांसी की अधिकांश समितियों पर देखने को मिल रहा है, जहां किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.

छोटे किसानों को दी जाए प्राथमिकता

मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि खाद समिति है. जिसका निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि किसानों को खाद मिल रही है या नहीं. मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सुचारू कराई. पुलिस और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वहां पहुंचकर खाद वितरण सुचारू कराएं. सचिव को बताया कि छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए. भीड़ काफी थी, इसलिए हमने खुद किसानों को टोकन बांटे ताकि भीड़ कम हो और व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.

झांसी के मऊरानीपुर में भी खाद की मारा-मारी

झांसी में अब खाद की बिक्री को लेकर मारामारी शुरू हो गई है, लोगों का आरोप है कि वह सुबह 4 बजे से खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन 12 से 13 घंटे बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है, आज झांसी के मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र पर खाद की बिक्री को लेकर काफी हंगामा हुआ, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, वहां खड़े किसानों का आरोप है कि वह सुबह 4 बजे से खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन शाम 5 बजे तक भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है, और बिक्री केंद्र पर प्राइवेट दबंग बैठे हैं, जो उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं, जबकि बिक्री केंद्र अधिकारी का कहना है कि खाद समय पर दी जा रही है लेकिन लोग हंगामा कर रहे हैं.

लाइन में खड़े किसानों का टूटा सब्र 

झांसी के मऊरानीपुर तहसील के पीसीएफ केंद्र पर सोमवार शाम उस समय हंगामा मच गया जब सुबह से शाम तक लाइन में खड़े लोगों का सब्र टूट गया, इसके बाद वहां मौजूद किसानों और बिक्री केंद्र के कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ईंट से बिक्री केंद्र के गेट पर हमला कर रहा है, थोड़ी देर बाद उसका कुछ लोगों से झगड़ा भी होता है, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया और कार्रवाई की.

खाद की वजह से बिगड़ रही लोगों की तबीयत

किसान राजवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी मां को सुबह 4 बजे खाद लेने के लिए लाइन में छोड़कर चले गए थे, उनकी मां शाम को 5 बजे तक लाइन में खड़ी रहीं, जिनकी तबीयत भी बिगड़ रही थी, इसके बाद मैं केंद्र पर गया और पूछा कि 5 बज गए हैं, आपको अभी तक खाद क्यों नहीं मिली, जिसके बाद वहां मौजूद कुछ दबंगों ने मुझे अंदर खींच लिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे, मैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं. (प्रमोद कुमार गौतम का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!