Fertilizer crisis: अशोकनगर में डीएपी खाद की किल्लत से भड़के किसान, पथराव और हंगामे से मचा हड़कंप

Fertilizer crisis: अशोकनगर में डीएपी खाद की किल्लत से भड़के किसान, पथराव और हंगामे से मचा हड़कंप

अशोकनगर में डीएपी खाद की कमी से नाराज किसानों ने किया हंगामा. वेयरहाउस पर पथराव, तोड़फोड़ और चक्का जाम से मचा हड़कंप. प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले.

खाद की किल्लत पर भड़के किसानखाद की किल्लत पर भड़के किसान
क‍िसान तक
  • Ashoknagar/ Madhya Pradesh,
  • Nov 04, 2025,
  • Updated Nov 04, 2025, 12:12 PM IST

अशोकनगर जिले में डीएपी खाद की भारी कमी से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को टोकन वितरण के दौरान किसानों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि अफरातफरी मच गई. किसान लंबे समय से लाइन में लगे हुए थे, लेकिन खाद न मिलने से उनकी नाराज़गी बढ़ती गई.

लाइन में लगे किसान की तबीयत बिगड़ी

लाइन में घंटों से खड़े एक किसान की तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. किसान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

एमपी स्टेट एग्रो वेयरहाउस पर किसानों का हंगामा

खाद वितरण में गड़बड़ी और देरी से नाराज किसानों ने एमपी स्टेट एग्रो वेयरहाउस के दफ्तर पर पथराव कर दिया. किसानों ने खिड़कियों और दरवाजों को पत्थरों से तोड़ दिया. इस घटना में कुछ कर्मचारी घायल हो गए. कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद हालात बिगड़ने लगे.

प्रशासन और पुलिस ने संभाली स्थिति

स्थिति बिगड़ते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत करने की कोशिश की. प्रशासन ने किसानों को एक खाली मैदान में ले जाकर टोकन वितरण की नई व्यवस्था शुरू की. हालांकि, वहां भी अफरातफरी मच गई और कुछ किसानों ने कर्मचारियों के हाथ से टोकन बुक और मशीन छीन ली. बाद में पुलिस ने सब कुछ वापस ले लिया.

किसानों के आरोप और अधिकारियों का जवाब

किसानों का कहना है कि वे रातभर से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन टोकन वितरण बार-बार बंद और शुरू किया जा रहा है. इससे किसान परेशान होकर हंगामा करने लगे. वहीं, टोकन प्रभारी रंजीत तिवारी ने बताया कि आज करीब 2000 टोकन बांटे गए, लेकिन इसके बाद भी कई किसान और खाद की मांग करने लगे. जब उन्हें रोका गया तो कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

विदिशा बाईपास पर भी चक्का जाम

डीएपी खाद की समस्या को लेकर नाराज किसानों ने विदिशा बाईपास पर चक्का जाम भी किया. इससे यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया. पुलिस के समझाने के बाद ही किसानों ने रास्ता खाली किया.

डीएपी खाद की किल्लत से बढ़ी परेशानी

जिले में पिछले कई दिनों से डीएपी खाद की भारी कमी बनी हुई है. किसान बुवाई के सीजन में खाद की जरूरत महसूस कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त आपूर्ति न होने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

अशोकनगर में किसानों का यह विरोध प्रशासन के लिए एक बड़ा संकेत है कि जल्द से जल्द डीएपी खाद की सप्लाई को सामान्य किया जाए. किसानों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए जिला प्रशासन को पारदर्शी और तेज़ वितरण प्रणाली अपनाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. (राहुल कुमार जैन का इनपुट)

ये भी पढ़ें: 

सावधान! Typhoon Kalmaegi फिर सक्रिय, बिजली-गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट
Poultry Egg Expiry: बाजार से खरीदा गया अंडा अच्छा है या खराब, शक नहीं घर पर ऐसे करें जांच 

MORE NEWS

Read more!