Mustard Variety: किसानों के लिए फायदे का सौदा है सरसों की खेती, सस्ते में यहां से खरीदें बेस्ट किस्म के बीज

Mustard Variety: किसानों के लिए फायदे का सौदा है सरसों की खेती, सस्ते में यहां से खरीदें बेस्ट किस्म के बीज

सरसों रबी की एक प्रमुख तिलहन फसल है. इसकी खेती कम सिंचाई और कम लागत में आसानी से हो जाती है. साथ ही सरसों के तेल की डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है. ऐसे में अगर आप भी सरसों की खेती करना चाहते हैं तो यहां से बीज मंगवा सकते हैं.

sarso ki khetisarso ki kheti
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 04, 2025,
  • Updated Nov 04, 2025, 10:51 AM IST

रबी सीजन आते ही किसान सरसों की खेती में जुट गए हैं. सरसों रबी की एक प्रमुख तिलहन फसल है. इसकी खेती कम सिंचाई और कम लागत में आसानी से हो जाती है. साथ ही सरसों के तेल की डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है, क्योंकि सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं. लेकिन खेती के समय कई किसान कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी किस्मों की खेती करें जिससे उन्हें अच्छी उपज मिले. ऐसे में अगर आप भी सरसों की खेती करने के लिए किसी किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप पीएम-30 किस्म का बीज NSC से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां मिलेंगे सरसों के बीज

किसान अब तेजी से तिलहन फसलों की ओर रुख कर रहे हैं. इसके लिए कृषि मंत्रालय भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर सरसों उगा रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन सरसों की बेस्ट क्वालिटी का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

बीज की कीमत और खासियत

  • पीएम-30 (पूसा मस्टर्ड-30) सरसों की एक खास किस्म है.
  • सरसों की इस किस्म को आईसीएआर-आईएआरआई द्वारा विकसित किया गया है.
  • इसे 2013 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए जारी किया गया था.
  • यह मध्यम अवधि में पकने वाली किस्म है, जो समय पर बुवाई और सिंचित परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है.
  • यह किस्म कम सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बहुत उपयुक्त है.
  • यह किस्म पाले के प्रति सहनशील है, इसमें मोटे दाने होते हैं.
  • वहीं, इसकी औसत पैदावार 25-27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है.
  • इस किस्म में औसतन 37.7 फीसदी तक तेल होता है.
  • बात करें इसकी कीमत की तो NSC पर इसके 1 किलो के बीज का पैकेट मिल जाएगा.
  • ये बीज का पैकेट आपको फिलहाल 55 फीसदी छूट के साथ 112 रुपये में मिल जाएगा.
  • इसे खरीद कर आप आसानी से सरसों की पीएम-30 किस्म की खेती कर सकते हैं.  

ऐसे करें सरसों की खेती

सरसों की खेती के लिए दोमट और बलुई मिट्टी सबसे बेहतर होती है. वहीं, खेती के लिए मिट्टी को भुरभुरी बनाना आवश्यक होता है. साथ ही इसकी बुवाई नवंबर के महीने में करनी चाहिए. साथ ही बीज को पंक्तियों में 45-50 सेमी की दूरी पर बुवाई करें. फसल में खाद और उर्वरक के रूप में गोबर की खाद, डीएपी, यूरिया और सल्फर का प्रयोग करें. इस तरीके से सरसों की खेती करने पर किसानों को अधिक पैदावार मिलती है.

MORE NEWS

Read more!