Wheat Seed: पंजाब में किसानों को मुफ्त मिलेंगे गेहूं के बीज, जानें कैसे कराएं ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन

Wheat Seed: पंजाब में किसानों को मुफ्त मिलेंगे गेहूं के बीज, जानें कैसे कराएं ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन

नवांशहर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को 380 क्विंटल गेहूं के बीज मुफ्त में दिए जाएंगे. जबकि बाकी किसानों को 1,421 क्विंटल प्रमाणित गेहूं के बीज 50 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे. शहीद भगत सिंह नगर के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इच्छुक किसान अपने संबंधित ब्लॉक कृषि कार्यालयों से बीज प्राप्त करने के लिए http://agrimachinerypb.com पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.

Biofortified wheat VarietyBiofortified wheat Variety
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 31, 2025,
  • Updated Oct 31, 2025, 3:35 PM IST

पंजाब ने इस साल भारी बारिश और भयंकर बाढ़ देखी है. रबी का मौसम शुरू हो चुका है और जल्‍द ही इसकी अहम फसल गेहूं की बुआई शुरू हो जाएगी. वहीं किसानों को कोई परेशान न हो इसके लिए सरकार ने कई इंतजार किए हैं जिसमें किसानों को मुफ्त में गेहूं के बीज मुहैया कराना सबसे अहम है. नवांशहर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को 380 क्विंटल गेहूं के बीज मुफ्त में दिए जाएंगे. जबकि बाकी किसानों को 1,421 क्विंटल प्रमाणित गेहूं के बीज 50 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

क्‍या है योजना का मकसद 

अखबार ट्रिब्‍यून ने शहर के डीसी अंकुरजीत सिंह के हवाले से लिखा है कृषि एवं किसान कल्याण विभाग इस योजना को इसलिए लागू कर रहा है ताकि सभी किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकें. किसानों को प्रमाणित गेहूं के बीज 2,000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दर पर दिए जाएंगे, जिसमें सब्सिडी की राशि खरीद के समय ही घटा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हर किसान अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्र के लिए ही सब्सिडी वाले बीज का फायदा ले सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बीज की आपूर्ति तब तक जारी रहेगी जब तक निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता. 

इस साइट पर कराएं रजिस्‍ट्रेशन 

शहीद भगत सिंह नगर के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इच्छुक किसान अपने संबंधित ब्लॉक कृषि कार्यालयों से बीज प्राप्त करने के लिए http://agrimachinerypb.com पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि रजिस्‍ट्रेशन प्रॉसेस या बीज की उपलब्धता से संबंधित किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए वे अपने स्थानीय कृषि अधिकारियों से संपर्क करें. 

सीएम भगवंत मान की पहल 

पंजाब सरकार की तरफ से कुछ दिनों पहले ही बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुफ्त गेहूं के बीज बांटने की शुरुआत की है. इस पहल की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार 26 अक्‍टूबर को को गेहूं के बीज से भरे सात ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कदम सरकार के उस प्रयास का हिस्सा है जिसके तहत हाल ही में आई बाढ़ में अपनी फसल गंवाने वाले किसानों को दो लाख क्विंटल गेहूं के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार के अनुसार इस योजना से पांच लाख एकड़ भूमि पर फसल नुकसान झेल चुके किसानों को राहत मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!