Agri Advisory: किसानों के लिए जरूरी सलाह, 25 मई तक सब्जी की खेती में जरूर निपटा लें ये काम

Agri Advisory: किसानों के लिए जरूरी सलाह, 25 मई तक सब्जी की खेती में जरूर निपटा लें ये काम

Agri Advisory: गर्मी में सब्जियों और फसलों की सही देखभाल करें. इस साप्ताहिक कृषि सलाह में जानिए सिंचाई, भिंडी-टमाटर में कीट नियंत्रण, चारा फसलों और हरी खाद की बुवाई की महत्वपूर्ण जानकारी.

Take care of creeper vegetables like thisTake care of creeper vegetables like this
प्राची वत्स
  • Noida,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 7:04 PM IST

Agri Advisory: गर्मियों के मौसम में फसलों की देखभाल और सही समय पर कृषि कार्य करना बहुत जरूरी होता है. इस मौसम में नमी की कमी और तेज धूप फसलों की वृद्धि और उत्पादन पर प्रभाव डाल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस सप्ताह (25 मई, 2025 तक) किसानों को कौन-कौन से कृषि कार्य करने की सलाह कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है.

लता वाली सब्जियों की देखभाल

इस समय लता वाली फसलों और सब्जियों में मिट्टी में नमी की कमी से परागण (Pollination) पर असर पड़ सकता है जिससे उपज में गिरावट आ सकती है. इसलिए सलाह दी जाती है कि सब्जियों की फसलों में हल्की सिंचाई कम समय के अंतराल पर करें ताकि मिट्टी की नमी बनी रहे.

हरी खाद के लिए करें बुवाई

ग्रीष्मकालीन हरी खाद के लिए किसान सनई और ढैंचा की बुवाई कर सकते हैं.

  • सनई की बीज दर: 60-70 किग्रा/हेक्टेयर
  • ढैंचा की बीज दर: 50-60 किग्रा/हेक्टेयर

बुवाई से पहले खेत में पर्याप्त नमी होनी चाहिए ताकि अंकुरण अच्छा हो सके.

ये भी पढ़ें: Poultry: पोल्ट्री सेक्टर को फीड में मिल सकती है राहत, काम का है इथेनॉल प्लांट से निकला कचरा 

चारा फसलों की बुवाई का सही समय

इस सप्ताह किसान ग्वार, मक्का और बाजरा जैसी चारा फसलों की बुवाई कर सकते हैं.

  • बीजों को 3-4 सेमी गहराई पर बोएं
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी 25-30 सेमी रखें

बुवाई के समय खेत में नमी होना जरूरी है ताकि बीजों का विकास ठीक से हो.

अरहर और कपास की करें तैयारी

किसान इस समय अरहर और कपास की बुवाई की तैयारी करें. ध्यान रहे कि बीज प्रमाणित स्रोत से ही खरीदें ताकि फसल की गुणवत्ता बनी रहे और रोगों से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें: पंजाब के किसानों को धान बुवाई में नहीं होगी दिक्‍कत, रोजाना इतने घंटे मिलेगी बिजली

तैयार सब्जियों की तुड़ाई का समय

जो सब्जियां तुड़ाई के लिए तैयार हैं, उन्हें सुबह या शाम के समय तुड़ें और छायादार स्थान में रखें ताकि वे लंबे समय तक ताजा बनी रहें.

भिंडी की फसल में इन बातों का रखें ध्यान

  • 5-10 किग्रा यूरिया/एकड़ की दर से खाद डालें
  • माईट कीट की निगरानी लगातार करें
  • अधिक कीट दिखने पर ईथियांन 1.5-2 मिली/लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें (ध्यान रहे साफ मौसम रहने पर ही छिड़काव करें)

साथ ही भिंडी में हल्की सिंचाई कम अंतराल पर करते रहें ताकि पौधों को गर्मी से राहत मिले.

बैंगन और टमाटर की कीट से सुरक्षा

  • ग्रसित फल और लताओं को इकट्ठा कर नष्ट करें
  • यदि लता व फल छेदक कीट की संख्या अधिक हो तो स्पिनोसेड 48 EC @1 मिली/4 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें (ध्यान रहे साफ मौसम रहने पर ही छिड़काव करें)

इस सप्ताह मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को अपने खेतों में नमी बनाए रखने, उचित सिंचाई करने और समय पर कीट प्रबंधन करने की सलाह दी जाती है. समय पर कृषि कार्य और वैज्ञानिक सलाह को अपनाकर किसान फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!