Poultry: पोल्ट्री सेक्टर को फीड में मिल सकती है राहत, काम का है इथेनॉल प्लांट से निकला कचरा 

Poultry: पोल्ट्री सेक्टर को फीड में मिल सकती है राहत, काम का है इथेनॉल प्लांट से निकला कचरा 

हाल ही में एक बैठक के दौरान पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई), यूपी डिस्टिलर्स एसोसिएशन और यूएस ग्रेन काउंसिल के पदाधि‍कारियों के बीच पोल्ट्री फीड को लेकर चर्चा हुई थी. चर्चा का विषय इथेनॉल प्लांट से इस्तेमाल के बाद मक्का के निकलने वाला वेस्ट भी था. इसे पोल्ट्री फीड में इस्तेमाल करने पर चर्चा हुई. 

Advertisement
Poultry: पोल्ट्री सेक्टर को फीड में मिल सकती है राहत, काम का है इथेनॉल प्लांट से निकला कचरा American companies renting out chickens

पोल्ट्री सेक्टर में मुर्गे-मुर्गियों को जो दाना (फीड) खि‍लाया जाता है उसमे एक बड़ा हिस्सा मक्का का होता है. और आज बाजार में मक्का के दाम और मक्का की उपलब्धता किसी से छिपी नहीं है. मक्का के चलते पोल्ट्री फीड के दाम बहुत बढ़ गए हैं. अंडे और चिकन की लागत में भी बहुत फर्क आ गया है. लेकिन बीते करीब दो साल में अभी तक पोल्ट्री फार्मर को कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े कारोबारियों का दर्द ये भी है कि मक्का के दाम बढ़ गए, लेकिन अंडे-चिकन के दाम नहीं बढ़े हैं. 

हालांकि पोल्ट्री फार्मर की इस परेशानी पर अब मंत्रालय में भी चर्चा होने लगी है. डेयरी-पशुपालन मंत्रालय से लेकर कृषि मंत्रालय‍ तक में चर्चा हो रही है. पोल्ट्री एक्सपर्ट इस परेशानी के लिए मक्का के इथेनॉल में इस्तेमाल होने को वजह बताते हैं. वहीं अच्छी खबर ये है कि एक्सपर्ट के मुताबिक इथेनॉल प्लांट से ही मक्का की परेशानी का हल निकलेगा. 

डीडीजीएस पोल्ट्री में शामिल हुआ तो ये होंगे मानक 

पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रेसिडेंट रनपाल डाहंडा का कहना है कि मक्का पोल्ट्री फीड का अहम हिस्सा है. अगर डीडीजीएस को पोल्ट्री फीड में शामिल किया जाता है तो उसके लिए कुछ मानक है. उन मानक को पूरा करने पर ही इसका इस्तेमाल करने से फायदा होगा. जैसे एफ्लाटॉक्सिन का लेवल 20 पीपीबी से कम होना चाहिए. वहीं नमी का लेवल भी 12 से कम ही होना चाहिए. अगर ये मानक पूरे किए जाते हैं तो फिर डीडीजीएस को इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है. क्योंकि पोल्ट्री प्रोडक्ट अंडे-चिकन की क्वालिटी को बनाए रखना भी हमारा ही काम है. 

बरकरार रखनी होगी क्वालिटी 

इस मौके पर उन्होंने अपनी बात रखने के साथ ही पीएफआई टीम को इथेनॉल बनाने वाले प्लांट का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया. साथ ही पीएफआई के सुझावों की सराहना भी की. आखि‍र में ये भी तय हुआ कि अगर डीडीजीएस निर्माता लगातार गुणवत्ता प्रदान करते हैं और उसे बनाए रखते हैं तो पोल्ट्री फीड में डीडीजीएस के इस्तेमाल की गुंजाइश बाकी है.

ये भी पढ़ें-Dairy Plan and War: लड़ाई के दौरान देश में नहीं होगी दूध-मक्खन की कमी, ये है डेयरी का प्लान

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

POST A COMMENT