कहीं धूप तो कहीं बरसात में लगी किसानों की लंबी लाइनें, फिर भी नहीं मिल रही खाद

कहीं धूप तो कहीं बरसात में लगी किसानों की लंबी लाइनें, फिर भी नहीं मिल रही खाद

देशभर में इन दिनों खाद की समस्या की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं किसानों को पुलिस की लाठियां मिल रही हैं तो कहीं बरसात में भींगते किसानों को भी खाद नहीं मिल रही है. यूपी के गोंडा से एक वीडियो सामने आया है जहां बारिश में भींगती म

ureaurea
क‍िसान तक
  • Gonda,
  • Aug 20, 2025,
  • Updated Aug 20, 2025, 5:59 PM IST

गोंडा में खाद की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं चाहे धूप हो या बरसता, किसान लंबी-लंबी लाइनों में सुबह से ही केंद्रों पर जम जाते है कल साधन सहकारी समिति धानेपुर के केंद्र पर बरसते पानी के बीच महिलाएं खाद के लिए लाइन लगाए रही जिसका वीडियो वायरल हुआ है. इसके बावजूद किसान खाद न मिलने पर नाखुश दिखे. वह रोजाना खाद के लिए लाइन में लगते है लेकिन खाद नहीं मिलने की दुहाई देते है. वही जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह का दावा है कि खाद की जिले में कोई किल्लत नहीं है. लंबी लाइनों की वजह बताते हुए कहा कि जनपद सचिवों की कमी से परेशान हैं जिसके वजह से दिक्कतें आ रही है.

यूरिया की उपलब्धता का दावा

कृषि अधिकारी सीपी ने कहा कि चूंकि पहले खुले बाजार में भी खाद की बिक्री होती थी वह अब खाद्य समितियां पर बिकने लगी तो समितियां पर ही किसान की भीड़ आ रही है जिला कृषि अधिकारी ने जिले में 7000 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता का दावा किया. उन्होंने बताया कि जनपद में लक्ष्य के विपरीत अब तक 67611 मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है.

मैनेजर निलंबित, ठेकेदार ब्लैक लिस्ट

दूसरी तरफ खाद की मारामारी को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बीते दिनों PCF गोदामों में छापेमारी की अनियमितता और लापरवाही के चलते उन्होंने PCF के मैनेजर को निलंबित कर दिया और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Punjab Flood: पाकिस्तान में टूटा धूसी बांध, भारत में घुस रहे सतलुज के पानी से डूब रहे सीमा से सटे गांवों के खेत

खाद वितरण के समय बारिश

जबकि एक साधन सहकारी समिति के सचिव को भी निलंबित कर दिया गया है. इसके बावजूद अभी भी सरकारी दावे के विपरीत खाद वितरण केंद्रों पर किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े नजर आते हैं. वही बीते कल बरसते पानी में महिलाओं की लगी लाइनों पर जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि धानेपुर में खाद का वितरण हो रहा था वहां लोगों की संख्या देखते हुए दो सचिव लगा कर कल वितरण कराया जा रहा था. तभी बारिश आ गई और लाइन में खड़े लोग भीग गए थे. वहीं किसानों का कहना है कि इतनी मुश्किलों के बाद भी प्रशासन खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है.

रिपोर्ट: अंचल श्रीवास्तव

MORE NEWS

Read more!