कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने सिवान जिले में एक खाद दुकान का अचानक दौरा किया. वह देखना चाहते थे कि किसानों के लिए खाद आसानी से मिल रही है या नहीं. मंत्री ने दुकान में रखे उर्वरक (खाद) का ध्यान से निरीक्षण किया और मशीन से सही मात्रा भी चेक की.
मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ गलत नहीं होने देगी. अगर कोई दुकानदार खाद महंगे दाम पर बेचता है या गलत काम करता है, तो उसे कड़ी सजा मिलेगी. मंत्री ने कहा कि किसानों का शोषण करने वाला चाहे बड़ा क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
कई दुकानदार कैमूर जिले में नाराज हैं. उन्होंने कहा कि होलसेलर (बड़ी कंपनियों) खाद ज्यादा दाम पर दे रहे हैं. इस वजह से छोटे दुकानदार मुश्किल से खाद बेच पा रहे हैं.
कैमूर के दुकानदारों ने फैसला किया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, वे खाद का उठाव नहीं करेंगे. इसका मतलब है कि वे फिलहाल नई खाद नहीं लेंगे.
सरकार लगातार दुकानों का निरीक्षण कर रही है ताकि किसानों को सस्ती और सही मात्रा में खाद मिले. दुकानदार भी चाहते हैं कि उन्हें सही दाम और नियम मिले. उम्मीद है कि जल्दी ही समस्या का हल निकल जाएगा.