किचन खर्च को बचाना है तो गार्डन में उगाएं ये सब्जी और मसाले, आसानी से लग जाएंगे

किचन खर्च को बचाना है तो गार्डन में उगाएं ये सब्जी और मसाले, आसानी से लग जाएंगे

अगर आप होम गार्डनिंग में दिलचस्पी रखते हैं और घर पर ही फल-सब्जी उगाते हैं तो यकीन मानिए आप पोषक गुणों से भरपूर उत्पाद खा रहे हैं. इस खबर में इन फसलों के बारे में बताया गया है जो किचन गार्डन में लगाकर आप घर खर्च को बचा सकते हैं.

gardening plantsgardening plants
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 28, 2025,
  • Updated Aug 28, 2025, 5:29 PM IST

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग होम गार्डनिंग की ओर बढ़ रहे हैं. होम गार्डनिंग करने वाले लोगों को घर में ही ताजे फल, सब्जियां और मसाले उपलब्ध हो जाते हैं. इसके अलावा बाजार में मिलने वाली चीजों की तुलना में घर में मिलने वाली चीजों में अधिक पौष्टिकता होती है साथ ही इससे आप खर्च भी बचा सकते हैं. इस खबर में आपको कुछ ऐसी सब्जियों और मसालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको घर में उगाकर आप किचन में आने वाले खर्च को कम कर सकते हैं. इसके अलावा इन सब्जियों को उगाने के आसान तरीके भी बताने जा रहे हैं. 

ये हैं काम की गार्डनिंग फसलें

अगर आप किचन गार्डनिंग का प्लान कर रहे हैं तो सबसे बड़ी चुनौती है पौधों को सफलतापूर्वक उगाना और उससे पैदावार लेना. आपको बता दें कि अगर आप होम गार्डन में कुछ नया प्रयोग करते हैं तो हो सकता है कि आपको घाटा हो जाए. इसलिए आपको ऐसे पौधे लगाना चाहिए जिसे आसानी से उगा भी सकें और उनका रोजाना यूज भी किया जा सके.

टमाटर

इस लिस्ट में सबसे पहले टमाटर का नाम है. टमाटर का यूज हर घर की रसोई में आमतौर पर रोजाना किया जाता है. टमाटर के पौधे लगाने के दो तरीके हैं बीज और पौध. आप छोटे से गमले में रोपाई कर धूप वाली जगह में रखें और हल्का पानी देते रहें. फूल आने के समय एक मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट दें इससे पौधे तैयार हो जाएंगे.

मिर्च

मिर्च लगाने के लिए भी बीज और पौध वाला तरीका ही असरदार है. इसका उपयोग भी हर घर की रसोई में हर रोज किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसे लगाने के लिए गमला लें और उसमें साफ मिट्टी भर दीजिए. पौध रोप कर ऐसी जगह रखें जहां दिन की कम से कम 8 घंटे की धूप आती हो. खाद-पानी देने पर 3 महीने में पौधे तैयार हो जाते हैं.

बैंगन 

बैंगन से कई तरह के फूड आयटम बनाए जाते हैं. सर्दी के दिनों में इन्हें खूब खाया जाता है. अगर आप अभी पौधे लगाते हैं तो ठंड शुरू होते-होते पौधों में फल आने लगेंगे. पौध रोपने के बाद इसे ऐसी जगह पर रख दें जहां सूर्य की रोशनी आती हो. हालांकि शुरुआत में सीधी धूप से बचा कर रखें. 45 दिन बाद खाद दें. लगभग 80-90 दिनों में फल आने लगेंगे.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से पशुओं के चारे की समस्या है? फटाफट जानिए बेहतर ऑप्शन

लहसुन-अदरक 

अदरक और लहसुन मसालों की खाद किस्मों में शामिल हैं. इनके उपयोग आप अच्छी तरह से जानते हैं. आपको बता दें कि इनको लगाने के लिए अदरक का कंद और लहसुन की कलियां रोपी जाती हैं. इसके बाद सिंचाई करते रहें और एक बार खाद दें. इन्हें तैयार होने में करीब 6 महीने का समय लग सकता है.

धनिया

मसालों में सबसे खास धनिया आप घर पर भी उगा सकते हैं. धनिया रोपने के लिए इनके बीजों को कुचल दीजिए और मिट्टी में 1-2 सेमी गहराई में गाड़ दीजिए. हल्का पानी देते रहिए. लगभग एक हफ्ते में पौधे निकलने लगेंगे. एक महीने बाद आप इनकी पत्तियां तोड़कर खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!