हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके लिए सरकारी योजनाएं किसी जैकपॉट की तरह होती हैं. केंद्र सरकार के अलाव राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चलाती रहती हैं. इस खबर में लाडली बहना योजना से जुड़ी खुशखबरी बताने जा रहे हैं. वैसे तो लाडली बहना योजना के बारे में हर किसी को अच्छी तरह से जानकारी है, फिर भी बता देते हैं कि ये योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाया जाता है, जिन्हें हर महीने प्रदेश सरकार की ओर से ₹1250 दिए जाते हैं. अब इस योजना को लेकर सूबे के मुखिया मोहन यादव ने बड़ी खुशखबरी दी है.
इस योजना की शुरुआत साल 2023 में मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2023 के बाद से ही इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया था. क्योंकि नवंबर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे और अचार संहिता लागू हो गई थी. उसके बाद से इस योजना का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि जिन पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उनके लिए फिर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खेत में कीटों और खरपतवार हटाने के लिए छिड़क रहे दवा? ड्रोन का करें इस्तेमाल, जानिए इसके फायदे
हालांकि उन्होंने किसी निश्चित तारीख का जिक्र नहीं किया है लेकिन इशारों-इशारों में बताया कि दीवाली के बाद से एक बार फिर रजिट्रेशन शुरू होगा. सीएम मोहन कहना ही मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशी की बात है.
इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ओर से की गई थी. उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा. जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो गया उनके खाते में आज भी हर महीने ₹1250 आते हैं. अब प्रदेश में फिर एक बार नए रजिस्ट्रेशन की सुगबुगाहट है तो आइए जान लेते हैं कि इस योजना के तहत लाभ लेने की पात्रता क्या है?
अगर आप बताई गई पात्रता रखती हैं तो आप आने वाली नई रजिट्रेशन प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं. अगर आप योजना के लिए रजिस्टर हो जाती हैं तो हर महीने आपके खाते में 1250 रुपये आने लगेंगे. भविष्य में इस योजना के पैसे बढ़ाए जाने की भी बात कही जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today