आज कल लोग चेहरे को ताजगी देने और उसे खूबसूरत, ग्लोइंग और दाग-धब्बों से मुक्त बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं. गुलाब जल स्किन को तरोताजा बनाए रखने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. साथ ही हर्बल टोनर, फेस पैक या स्किन को साफ रखने के लिए स्क्रब आदि को बनाने में भी गुलाब जल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. वर्तमान समय में मार्केट में कई तरह के गुलाब जल मिलते हैं, लेकिन उनकी शुद्धता और गुणवत्ता को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल उठते रहते हैं.
दरअसल मिलावटी गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए हम आपको घर पर आसानी से गुलाब जल बनाने के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं. इसे घर पर बनाकर आप खेती के साथ ही कॉस्मेटिक बिजनेस में भी आमदनी कमा सकते हैं.
आप बेहद आसान तरीके से घर पर शुद्ध और बिना मिलावट वाला गुलाब जल तैयार कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल स्किन के लिए सुरक्षित और फायदेमंद भी होता है. घर पर शुद्ध गुलाब जल बनाने के लिए आपको कुछ गुलाब के फूल की पंखुड़ियां और साफ पानी की जरुरत होती है. बात करें इसमें लगने वाले जरूरी सामान की तो इसमें ताजे गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां और 2-3 कप साफ पानी से आप आसानी से गुलाब जल बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- अब बोरिंग के बिना नहीं रुकेगी खेती, नलकूप-पंप लगाने के लिए 40000 रुपये दे रही सरकार