देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने जानवरों के पुनर्वास को समर्पित प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ को लॉन्च किया है. रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स की ग्रीन बेल्ट एरिया में बने वनतारा में देश-विदेश में प्रताड़ित, शोषित और घायल जानवरों इलाज किया जाएगा.
गुजरात के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स की ग्रीन बेल्ट में वनतारा के लिए 3,000 एकड़ की जगह दी गई है. इस प्रोजेक्ट में अब तक 200 हाथियों सहित हज़ारों जानवरों को बचाया गया है. वनतारा में हाथियों के लिए विशेष शेल्टर बनाए गए हैं.
अनंत अंबानी ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वनतारा में हाथियों को डाइट में लड्डू दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि पुराने समय में भी महावत अपनी हाथियों को लड्डू खिलाते थे इसलिए लगभग वनतारा में भी हाथियों को लड्डू दिया जाएगा.
इसके लिए लगभग 83 साल पुराने महावतों से लड्डू बनाने के रेसिपी पुछी गई है. उन्होंने कहा कि इसी विधि से यहां भी लड्डू बनाए जाएंगे. लड्डू की रेसिपी में मिनरल और इंग्रेडिएंट एड किए गए हैं. इसकी खास बात ये हैं कि इसे इंसान भी खा सकते हैं.
वनतारा में हाथियों को रोज अलग-अलग प्रकार के लड्डू खिलाए जाते हैं. वहीं जिन हाथियों की उम्र अधिक हो जाती है और वो भोजन चबा नहीं सकते हैं उन्हें अलग-अलग फलों का जूस दिया जाता है. साथ ही हाथियों को हिमालय के सेब भी खिलाए जाते हैं.
इसके अलावा वनतारा में हाथियों को खिचड़ी दी जाती है, जो उनकी रोजाना के डाइट में शामिल है. वहीं इस खिचड़ी में क्या सामान डालनी है उसके बारे में केरल के पशु वैद्य से जानकारी ली गई है.
अनंत अंबानी ने बताया कि जब हाथियों को दवा दी जाती है या उनका ब्लड सैंपल लिया जाता है, तो हाथियों को ट्रिट के तौर पर पॉपकॉर्न खिलाए जाते हैं. इसके साथ ही हाथियों को रोजाना रोटियां भी खिलाई जाती हैं. उन्हें डेली 5 रोटी सुबह और 5 रोटी शाम को खिलाया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today