अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो इन दिनों गुलाब, ट्यूलिप, डहेलिया और लिलियम के पौधे खूब लगते हैं. आज के अपने आर्टिकल में हम आपको गमले या कंटेनर में ट्यूलिप उगाने का तरीका बताएंगे. ट्यूलिप(Tulip) के फूल खूबसूरत और आकर्षक फूलों में गिने जाते हैं. ट्यूलिप के बिना वसंत ऋतु अधूरी मानी जाती है. ट्यूलिप आमतौर पर सर्दियों के अंत या शुरुआती वसंत में निकलना शुरू हो जाते हैं.
गमले में भी लगा सकते हैं ट्यूलिप
ये खूबसूरत फूल लगभग हर रंग में आते हैं और गमलों में बहुत अच्छी तरह उगते हैं. आप खत्म होती सर्दियों में इन्हें लगा सकते हैं. ट्यूलिप तकनीकी रूप से तो बारहमासी प्लांट है, लेकिन इसमें सबसे सुंदर फूल वसंत में ही खिलते हैं. अगर आप गमलों में ट्यूलिप उगा रहे हैं, तो आपको हर साल नए बल्ब लगाने होंगे. यानी एक बल्ब से आप सिर्फ एक सीजन में ही फ्लावरिंग पा सकते हैं.
कुछ ट्यूलिप की जल्दी फूल वाली किस्में मार्च के आखिर से अप्रैल तक खिलती हैं. मिड सीजन के बल्ब अप्रैल से मई में खिलते हैं, और कुछ किस्में मई में खिलती हैं. आप फूलों के आकार, ऊंचाई और रंगों को भी मिला सकते हैं.
कैसे लगाएं ट्यूलिप
ट्यूलिप गमलों में बहुत अच्छे से उगते हैं, लेकिन इन्हें हर साल नए सिरे से लगाने की जरूरत होती है.
ट्यूलिप के रंग-बिरंगे फूल उगाने के लिए आपको सबसे पहले बाजार से या ऑनलाइन मार्केट से टयूलिप का बीज यानी बल्ब खरीदना होगा. इसके बाद घर लाकर इसे कुछ समय तक ठंडी जगह पर रखें.
नर्सरी में आप एक बल्ब करीब 70 से 80 रुपये में खरीद सकते हैं. बाकी पौधों की तुलना में ट्यूलिप के बल्ब काफी महंगे आते हैं. ठंडी जगह पर रखने से बल्ब के अंकुरण में आसानी रहती है.
अब धूप वाली जगह पर नम लेकिन अच्छी तरह से सूखी मिट्टी में ट्यूलिप बल्ब लगाएं. ट्यूलिप उगाने के लिए गमले में रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल करें. मिट्टी के साथ-साथ एक इसमें कोकोपीट, वर्मी कंपोस्ट मिलाएं.
ट्यूलिप बल्ब को 4 से 8 इंच गहराई पर लगाएं. बल्बों के बीच 4 से 6 इंच की दूरी रखें. ट्यूलिप बल्ब लगाने के तुरंत बाद पानी दें. ऊपर से खाद डालें.
ट्यूलिप लगाने के लिए केवल सुबह की धूप वाली जगह चुनें, क्योंकि ट्यूलिप को बहुत अधिक गर्मी पसंद नहीं है. दोपहर की तेज धूप ये पौधे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. जब फूल खिले 6 से 7 दिन हो जाएं तो इसकी पत्तियों को अलग कर दें.
ट्यूलिप का ख्याल कैसे रखें
ट्यूलिप की खेती के लिए, अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है.
ट्यूलिप के बल्बों को गर्मियों में मिट्टी से बाहर रखना चाहिए.
गमलों में लगे ट्यूलिप को 10 से 21 डिग्री सेल्सियस के तापमान वाली जगह पर रखें.