Rice Farming: धान की रोपाई के बाद करें ये 6 जरूरी काम, बढ़ेगी पैदावार और होगा बंपर मुनाफा

Rice Farming: धान की रोपाई के बाद करें ये 6 जरूरी काम, बढ़ेगी पैदावार और होगा बंपर मुनाफा

Rice Farming: धान एक बहुत पानी मांगने वाली फसल है, लेकिन रोपाई के तुरंत बाद खेत में पानी भरने की गलती न करें. रोपाई के 2-3 दिन बाद पहली सिंचाई करें, ताकि पौधे जमीन में अच्छी तरह जम जाएं. इसके बाद खेत में लगभग 5 से 7 सेमी. पानी बनाए रखें. विशेषज्ञों के मुताबिक फसल प्रबंधन में थोड़ी सी सावधानी, पूरे सीजन में बड़ा फायदा दे सकती है. 

kharif sowing area kharif sowing area
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jul 31, 2025,
  • Updated Jul 31, 2025, 6:50 AM IST

धान की रोपाई एक महत्वपूर्ण चरण होता है लेकिन असली खेती की शुरुआत इसके बाद होती है. अगर किसान रोपाई के बाद कुछ जरूरी कामों को सही समय पर कर लें, तो न सिर्फ फसल की पैदावार बढ़ती है बल्कि बीमारियों और कीटों से भी बचाव होता है. कृषि विशेषज्ञों की तरफ से किसानों को वो 6 अहम बातें बताई गई हैं जो धान की फसल के लिए फायदेमंद हो सकती है.  इन छह बातों का ध्यान रखकर किसान बेहतर उपज पा सकते हैं और नुकसान को कम कर सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक फसल प्रबंधन में थोड़ी सी सावधानी, पूरे सीजन में बड़ा फायदा दे सकती है. 

कौन से वो 6 काम 

धान के किसानों को हर हाल में नीचे बताए गए इन 6 कामों को करना चाहिए: 

पहली सिंचाई का सही समय  

धान एक बहुत पानी मांगने वाली फसल है, लेकिन रोपाई के तुरंत बाद खेत में पानी भरने की गलती न करें. रोपाई के 2-3 दिन बाद पहली सिंचाई करें, ताकि पौधे जमीन में अच्छी तरह जम जाएं. इसके बाद खेत में लगभग 5 से 7 सेमी. पानी बनाए रखें. 

खरपतवार नियंत्रण पर ध्यान दें

धान की फसल में अगर समय रहते खरपतवार को नहीं हटाया गया, तो ये पोषक तत्वों की प्रतिस्पर्धा कर फसल की वृद्धि को प्रभावित कर सकते हैं. रोपाई के 15-20 दिन बाद पहली बार और फिर 30-35 दिन बाद दूसरी बार निराई करना चाहिए. चाहें तो अनुशंसित खरपतवारनाशी दवाओं का भी प्रयोग किया जा सकता है. 

टॉप ड्रेसिंग में यूरिया का प्रयोग

धान की अच्छी बढ़वार के लिए नाइट्रोजन जरूरी होता है. रोपाई के 20-25 दिन बाद पहली टॉप ड्रेसिंग करें और फिर दूसरी बार रोपाई के 40-45 दिन बाद. यह फसल को हरा-भरा बनाए रखने में मदद करता है. 

कीट और रोग नियंत्रण 

धान की फसल को गंधी कीट, तना छेदक, पत्ती लपेटक जैसे रोगों से खतरा होता है. इसके लिए नियमित निरीक्षण जरूरी है. जरूरत पड़ने पर जैविक या रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करें. 

खेत में पानी का रखें ध्‍यान

हर समय खेत में बहुत अधिक या बहुत कम पानी नुकसानदायक हो सकता है. फसल की वृद्धि अवस्था के अनुसार जल स्तर को नियंत्रित करें. फूल निकलने और दाना बनने के समय पानी की ज़रूरत ज्‍यादा होती है. 

पौधों की दूरी पर रखें ध्यान

अगर रोपाई करते समय पौधों की दूरी सही नहीं रखी गई, तो रोपाई के बाद कुछ पौधों को री-अरेंज करें. इससे रोशनी और हवा का वेंटीलेशन अच्‍छा होगा और रोगों की संभावना कम होती है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!