बिना झंझट घर पर ही गमले में उगा सकते हैं अनार, जानें क्या है आसान तरीका

बिना झंझट घर पर ही गमले में उगा सकते हैं अनार, जानें क्या है आसान तरीका

बाजारों में अनार की मांग सालों भर बनी रहती है. लेकिन सोचिए अगर सुबह उठते ही अपने गार्डन में लगे अनार के पेड़ से ताजा फल तोड़कर बिना बाजार जाए, बिना मिलावट के अनार खाएं तो ये सपने जैसा लगता है ना? बस आपको जाननी गमले में पौधा लगाने के सही तकनीक, सही मौसम और थोड़ी देखभाल के ट्रिक्स.

गमले में उगा सकते हैं अनारगमले में उगा सकते हैं अनार
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 31, 2025,
  • Updated Jul 31, 2025, 6:53 PM IST

'एक अनार और सौ बीमार' की कहावत तो आपने सुनी हुई होगी. ये कहावत अनार के गुणों और इसकी मांग समेत लोकप्रियता के लिए जानी जाती है. असल में अनार में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें विटामिन, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, और जिंक पाया जाता है. इन्हीं वजहों से बाजारों में अनार की मांग सालों भर बनी रहती है. लेकिन सोचिए अगर सुबह उठते ही अपने गार्डन में लगे अनार के पेड़ से ताजा फल तोड़कर बिना बाजार जाए, बिना मिलावट के अनार खाएं तो ये सपने जैसा लगता है ना? लेकिन ये सपना आप आसानी से हकीकत में बदल सकते हैं, क्योंकि इसे घर के गमले में  उगाना बेहद आसान है. बस आपको जाननी है सही तकनीक, सही मौसम और थोड़ी देखभाल के ट्रिक्स.

गमले में कब लगाएं अनार का पौधा?

अनार का पौधा लगाने का सबसे उपयुक्त समय जुलाई से सितंबर तक होता है. इन महीनों में मिट्टी में नमी बनी रहती है और मौसम न ज्यादा गर्म होता है न ठंडा. इससे पौधे को जड़ें जमाने में आसानी होती है और पौधा जल्दी पनपता है. इसलिए आप अभी ही घर के गमले में अनार का पौधा लगा सकते हैं. 

गमले में कैसे लगाएं अनार का पौधा?

अगर आपके पास जगह की कमी है तो अनार का पौधा बड़े गमले में भी लगाया जा सकता है. इसके लिए मिट्टी में गोबर की खाद, बालू को बराबर मात्रा में मिलाएं. फिर गमले में पौधे को लगा दें. पौधा लगाने के बाद उसे ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 6 घंटे धूप आती हो.अगर आप अनार का पौधा जमीन में लगा रहे हैं तो ऐसी जगह चुनें जहां धूप भरपूर आती हो और पानी जमा न होता. एक गड्ढा खोदें, उसमें अच्छी मिट्टी और खाद भरें, फिर पौधा लगाकर हल्के हाथों से दबाएं. हर 2–3 दिन में पानी देते रहें. पौधा लगने के बाद शुरुआत में थोड़ी छांव देना फायदेमंद हो सकता है.

कितने दिनों में आने लगेंगे फल?

अनार के पौधे को कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए. वहीं, इसे ज्यादा पानी देने से बचें. हफ्ते में 2–3 बार हल्की सिंचाई पर्याप्त होती है. अत्यधिक पानी से जड़ें सड़ सकती हैं, जिससे पौधा मर सकता है.वहीं, अनार का पौधा लगने के 2 से 3 साल के बाद फल देना शुरू कर देता है. 

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

अगर पौधे की सही देखभाल की जाए कुछ समय बाद सूखी टहनियों को काट दें. इसके अलावा कीटों से सुरक्षा और पर्याप्त धूप देना भी जरूरी होता है. इन बातों का ध्यान रखने से फल जल्दी आते हैं.  जब पौधे में फूल आने लगते हैं, तो आमतौर पर 5–6 महीने के भीतर फल पककर तैयार हो जाता है. इस दौरान पौधे को संतुलित पानी और भरपूर धूप मिलती रहनी चाहिए. अगर मौसम सही और पौधा स्वस्थ रहा तो फल अच्छे आकार और स्वाद वाले होंगे.

MORE NEWS

Read more!