गर्मियों में घर पर ही उगाएं नींबू, बस कुछ बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं सूखेंगे पौधे और खूब मिलेंगे फल

गर्मियों में घर पर ही उगाएं नींबू, बस कुछ बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं सूखेंगे पौधे और खूब मिलेंगे फल

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि नींबू का पौधा लगाना तो बेहद आसान होता है. लेकिन इसकी देखभाल करना बहुत मुश्किल है. वहीं, कई बार ऐसा होता है कि कुछ दिनों तक नींबू का पौधा फल देता है, लेकिन फिर कुछ दिनों के बाद फल लगना पूरी तरह से बंद हो जाता है. ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रख के अधिक उत्पादन ले सकते हैं.

घर में कैसे उगाएं नींबू घर में कैसे उगाएं नींबू
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Feb 27, 2025,
  • Updated Feb 27, 2025, 11:20 AM IST

घर के बगीचे में रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाने का शौक लगभग सभी को होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर पर फूलों के अलावा तरह-तरह की मौसमी सब्जियों और फलों के पौधे लगाना भी अच्छा लगता है. वहीं, अब कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम आने वाला है. इस मौसम में लोग ज़्यादा से ज़्यादा तरल पदार्थ और ठंडी चीज़ों का सेवन करते हैं. इसके चलते गर्मियों के मौसम में नींबू का इस्तेमाल बढ़ जाता है. लेकिन बार-बार बाजार से नींबू खरीदना बजट पर असर डाल सकता है. ऐसे में अगर आप घर पर ही नींबू का पौधा लगाने का विचार कर रहे हैं, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन कई बार पौधे में कम फल आने या पौधों के सूखने की समस्या दिखने लगती है. ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रख कर अधिक फल और पौधों को सूखने से बचा सकते हैं.  

इन चीजों की कमी से नहीं आते फल

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि नींबू का पौधा लगाना तो बेहद आसान होता है. लेकिन इसकी देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है. वहीं, कई बार ऐसा होता है कि कुछ दिनों तक नींबू का पौधा फल देता है, लेकिन फिर कुछ दिनों के बाद फल लगना पूरी तरह से बंद हो जाता है.

इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. दरअसल, इसका सबसे मुख्य कारण पोषक तत्वों की कमी हो सकता है. वहीं, अगर आप नींबू के पौधे में ज़्यादा से ज़्यादा नींबू पाना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की सही मात्रा हो. जब मिट्टी में इन पोषक तत्वों की कमी होती है तो नींबू के पौधों में फल नहीं लगते हैं.

ये भी पढ़ें:-जायद सीजन में उड़द की ये 5 किस्म देंगी बंपर पैदावार, केवल 70 दिन में हो जाएंगी तैयार 

फल नहीं आने के ये भी हैं कारण 

सबसे पहले हम इस बात को जान लेते हैं कि ऐसे क्या कारण हैं, जिसकी वजह से नींबू के पौधे में फल नहीं आते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि सबसे मुख्य कारण हो सकता है पोषक तत्वों की कमी. इसके अलावा दूसरे कारणों की बात की जाए, तो धूप की कमी भी पौधों में कम फल लगने का कारण हो सकती है. इसके अलावा कई लोग नींबू के पौधे को छोटे से गमले में लगा लेते हैं जिसके कारण पौधों में फल नहीं आते हैं.

पौधा सूखने लगे तो क्या करना चाहिए

अगर देखभाल करने के बाद भी आपका पौधा सूख रहा है, तो इस स्थिति में सबसे पहले पौधे की छंटाई करें. इसके लिए पौधे से सारी सूखी पत्तियों को काटकर अलग कर दें. फिर ध्यान दें कि यही छंटाई समय-समय पर करते रहें. इसके अलावा अगर आप भी ये गलती करते हैं तो इसे सुधारें. नींबू का पौधा लगाने के लिए कम से कम 18 इंच का गमला होना चाहिए. छोटे गमले में फल अच्छे से नहीं लगा पाते हैं. नींबू के पौधे को पानी की अधिक आवश्यकता होती है. इस बात का ध्यान रखें कि नींबू के पौधे की मिट्टी कभी भी सूखी नहीं होनी चाहिए.

घर में इस तरह लगाएं नींबू का पौधा

  • इसके लिए सबसे पहले नर्सरी से अच्छी क्वालिटी की नींबू की पौध लेकर आएं.
  • एक गहरा गमला लें और इसमें नीचे एक छोटा छेद कर लें ताकि पौधे से एक्स्ट्रा पानी बाहर जा सके.
  • अब, पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें. इसके लिए मिट्टी में 50 फीसदी कोकोपीट और 50 फीसदी वर्मीकंपोस्ट मिलाएं.
  • मिट्टी को गमले में डालें और इसमें नींबू की पौध लगाकर हल्के पानी का छिड़काव करें.

MORE NEWS

Read more!