भारत में ट्रैक्टर बाजार अब बहुत बड़ा हो गया है. आज अगर नया ट्रैक्टर लेने कोई किसान जाएगा तो बहुत सारी कैटेगरी में बहुत सारे ट्रैक्टरों के विकल्प मौजूद हैं. इसलिए ज्यादातर किसान ट्रैक्टर लेते वक्त बहुत दुविधा में रहते हैं. हाल के कुछ सालों में मिनी ट्रैक्टर की भी एक नई कैटगरी आई है. ये मिनी ट्रैक्टर छोटे किसानों के लिए बहुत काम के साबित हो रहे हैं. लेकिन अगर आपको एक बड़े ट्रैक्टर और मिनी ट्रैक्टर को लेते वक्त असमंजस हो रहा है तो आज हम आपकी मदद करने वाले हैं. इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि किन किसानों को मिनी ट्रैक्टर लेना चाहिए.
सबसे पहले तो ये समझने की जरूरत है कि मिनी ट्रैक्टर होता क्या है. आसान भाषा में समझें तो जिन ट्रैक्टर के इंजन 30 HP से कम की पावर क्षमता रखते हैं, उन्हें मिनी ट्रैक्टर के श्रेणी में रखा जाता है. इसके अलावा मिनी ट्रैक्टर की चौड़ाई भी 1.2 मीटर से कम होती है. मिनी ट्रैक्टर की सबसे खास बात ये होती है कि ये साइज में छोटे होते हैं और ईंधन भी कम खर्च करते हैं. मिनी ट्रैक्टर का रखरखाव भी बहुत कम पड़ता है और इन्हें चलाना, बड़े ट्रैक्टर को चलाने के मुकाबले बहुत आसान होता है.
भारत में बहुत बड़ी आबादी छोटे किसानों की है, जो ना तो एक बड़ा ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और ना ही उन्हें बड़ा ट्रैक्टर खरीदने की जरूरत है. ऐसे किसानों को अपनी खेती के अधिकतर काम भाड़े के ट्रैक्टर से करवाने पड़ते है, जिससे उनकी खेती की लागत काफी बढ़ जाती है और मुनाफा कम होता है. इन किसानों के लिए मिनी ट्रैक्टर बेहद काम की और किफायती मशीन साबित होती है. मिनी ट्रैक्टर केवल छोटे किसानों के लिए ही नहीं है, बल्कि वे लोग भी खरीद सकते हैं जो छोटे स्तर पर माल ढुलाई का काम करना चाहते हैं. खासतौर पर शहरों की तंग गलियों और ट्राफिक में छोटे ट्रैक्टर से माल ढुलाई बड़ी सुविधाजनक हो सकती है. लिहाजा मिनी ट्रैक्टर शहरों में एक अच्छे व्यापार का विकल्प बन सकता है.
अगर जोत के हिसाब से बात करें तो जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम खेती है, उनके लिए मिनी ट्रैक्टर सबसे सही विकल्प है. 5 एकड़ तक की जमीन के लिए मिनी ट्रैक्टर आराम से खेती कर सकते हैं और सारे इंप्लीमेंट चला सकते हैं. इसके अलावा ज्यादातर छोटे किसान मुख्य फसलों की बजाय बागवानी फसलें करते हैं. इस तरह की फसलों के लिए मिनी ट्रैक्टर पैसा-वसूल मशीन साबित होते हैं. फूलों की खेती, मिक्स्ड फार्मिंग, फल और सब्जियों की खेती में मिनी ट्रैक्टर बड़े काम का साबित होता है.
ट्रैक्टर | पावर | इंजन | कीमत |
महिंद्रा JIVO 245 4WD | 24HP | 2 सिलेंडर | 4 - 4.10 लाख रु. |
जॉन डीयर 3028 EN | 28HP | 3 सिलेंडर | 5.9 - 6 लाख रु. |
मैसी फर्गुसन 6028 | 28 HP | 3 सिलेंडर | 5 - 5.50 लाख रु. |
फार्मट्रैक ऐटम 26 | 26HP | 3 सिलेंडर | 4.74 - 5 लाख रु. |
ये भी पढ़ें-