महिंद्रा ने लॉन्च किया नया थ्रेशर: मूंगफली की कटाई अब आसान, बचेगा समय और मेहनत

महिंद्रा ने लॉन्च किया नया थ्रेशर: मूंगफली की कटाई अब आसान, बचेगा समय और मेहनत

महिंद्रा ने गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए नया Groundnut Thresher लॉन्च किया. यह मशीन मूँगफली की कटाई और थ्रेशिंग को आसान, तेज और कम मेहनत वाला बनाती है. टिकाऊ डिजाइन और रीयल-टाइम निगरानी के साथ किसान अपनी फसल का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.

महिंद्रा ने लॉन्च किया नया Groundnut Thresherमहिंद्रा ने लॉन्च किया नया Groundnut Thresher
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Oct 29, 2025,
  • Updated Oct 29, 2025, 2:02 PM IST

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नया Groundnut Thresher लॉन्च किया है. यह मशीन विशेष रूप से मूँगफली के किसानों के लिए डिजाइन की गई है. इसका उद्देश्य फसल की गुणवत्ता बनाए रखना, समय बचाना और फसल का नुकसान कम करना है. महिंद्रा का नया Groundnut Thresher ट्रैक्टर-चालित है और इसे चलाने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है. यह मशीन मूँगफली को उनके फली से तेजी और कुशलता से अलग करती है. इसके इस्तेमाल से थ्रेशिंग का समय कम होता है, श्रम पर निर्भरता घटती है और किसान अपनी फसल अपने समय अनुसार काट और थ्रेश कर सकते हैं.

टिकाऊ और भरोसेमंद डिजाइन

नई मशीन मजबूत और टिकाऊ है. इसका एर्गोनोमिक डिजाइन किसानों को रोजमर्रा के कामों में आसानी देता है. साथ ही यह मशीन रीयल-टाइम में फसल की गुणवत्ता और नुकसान की जांच करने में मदद करती है, जिससे फसल का अधिकतम लाभ मिलता है.

महिंद्रा का व्यापक थ्रेशर पोर्टफोलियो

महिंद्रा के पास अब 30 से अधिक थ्रेशर मॉडल्स हैं, जो विभिन्न फसलों और क्षेत्रों के लिए बनाए गए हैं. कंपनी ने थ्रेशर क्षेत्र में अपनी शुरुआत धान और गेहूँ के लिए दो मॉडल्स से की थी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया.

किसानों के लिए भरोसेमंद समर्थन

महिंद्रा अपने सभी थ्रेशर के साथ एक सीजन की वारंटी और असली स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराता है. इससे किसान अपनी फसल बिना किसी रुकावट के थ्रेश कर सकते हैं और उन्हें पूरा भरोसा रहता है.

किन राज्यों में है उपलब्ध

नया Groundnut Thresher अब गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में महिंद्रा फार्म मशीनरी और चुनिंदा महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.

किसानों के लिए है जरूरी

डॉ. अनुशा कोथंदरामन, उपाध्यक्ष एवं बिजनेस हेड- फार्म मशीनरी एंड प्रिसिजन फार्मिंग, ने कहा, "यह मशीन किसानों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. इसका उद्देश्य आसान, सुविधाजनक और समय पर फसल कटाई में मदद करना है."

ये भी पढ़ें: 

कृषि अधिकारियों की पहल का असर, पराली जलाने का मामला रहा नाममात्र का
Sugar Export: सरकार जल्द दे सकती है चीनी निर्यात की मंजूरी, इथेनॉल उत्पादन घटने से बढ़ा स्टॉक

MORE NEWS

Read more!