Agri Machines: धान कटाई के बाद खेत में चलाएं ये 2 मशीन, पराली सहित मिट्टी की सारी गंदगी हो जाएगी गायब

Agri Machines: धान कटाई के बाद खेत में चलाएं ये 2 मशीन, पराली सहित मिट्टी की सारी गंदगी हो जाएगी गायब

आधुनिक कृषि यंत्र खेती को तेज, सटीक और लाभदायक बनाते हैं. ये समय, मेहनत और लागत की बचत करते हैं. ट्रैक्टर, रोटावेटर, सुपर सीडर और हार्वेस्टर जैसी मशीनें फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद करती हैं. इनसे मिट्टी की गुणवत्ता सुधरती है, पराली प्रबंधन आसान होता है और किसानों की आय बढ़ती है.

RotavatorRotavator
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Oct 31, 2025,
  • Updated Oct 31, 2025, 1:43 PM IST

हमारे देश में लगभग सभी राज्यों में धान की कटाई शुरू हो चुकी है. धान की कटाई के बाद रबी सीजन वाली फसलें उगाई जाने लगती हैं. रबी सीजन में गेहूं, सरसों, आलू सहित कई सब्जियों की खेती की जाती है. रबी सीजन में खेती करने वाले किसानों के लिए खेत की बेहतर तैयारी करना बहुत जरूरी है. आपको बता देते हैं कि कुछ ऐसी मशीनें हैं जिनका इस्तेमाल कर खेत की मिट्टी को ना सिर्फ बेहतर बनाया जा सकता बल्कि खेती को बहुत हद तक आसान किया जा सकता है. अगर आप गेहूं या सब्जियों की खेती करने जा रहे हैं तो इन मशीनों के बारे में जरूर जान लें.

क्यों है मशीनों की जरूरत

मशीनों का इस्तेमाल बताने से पहले ये भी बता देते हैं कि आखिर इसकी जरूरत क्यों है. आप जानते हैं कि रबी सीजन की खेती से पहले खरीफ सीजन वाली फसलें उगाई जाती हैं. खरीफ सीजन वाली फसलों की कटाई के बाद भी पुरानी फसल के अवशेष रह जाते हैं जिसकी वजह से खेत में कीटों या रोग का खतरा रहता और मिट्टी खराब हो सकती है. खेत में आधुनिक मशीनें मिट्टी को बारीक काटती हैं जिससे फसल के अवशेष भी गायब हो जाते हैं और मिट्टी साफ हो जाती है.

कौन सी मशीनों का इस्तेमाल करें?

अगर आप किसान हैं तो आपको आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. अगर खेत की तैयारी करने जा रहे हैं तो दो खास मशीन के बारे में जान लेते हैं. इनके फायदों के बारे में भी जानना जरूरी है.

  • सुपर सीडर मशीन:  इस लिस्ट में सबसे पहले सुपर सीडर मशीन का जिक्र करते हैं. सुपर सीडर मशीन पराली को मिट्टी में ही मिला देती है, जिससे प्रदूषण नहीं होता. इसके अलावा ये मशीन मिट्टी की जुताई और गेहूं की बुवाई एक साथ करती है जिससे समय और खर्च दोनों बचते हैं.
  • रोटावेटर: इसके अलावा एक और बहुत फायदेमंद मशीन आई है जिसका नाम रोटावेटर है. रोटावेटर एक आधुनिक कृषि यंत्र है जो खेत की जुताई, मिट्टी की नरमी और फसलों के अवशेष प्रबंधन में मददगार है. ये मशीन कम समय में मिट्टी को भुरभुरा बनाकर फसल बुवाई के लिए तैयार करती है. इससे डीजल, समय और मेहनत की बचत होती है साथ ही मिट्टी की उर्वरता और नमी बनी रहती है.

मशीनों पर सब्सिडी भी

अगर आप किसान हैं तो जानते हैं कि आधुनिक कृषि यंत्रों की कीमत लाखों में हो सकती है जो कई बार किसानों के लिए महंगी पड़ जाती है. देश के कई राज्यों में मशीनों की खरीद पर भारी-भरकम सब्सिजी का भी प्लान होता है. सब्सिडी लेने के लिए आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट, ग्राम सेवकों या कृषि अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र भी आपकी मदद कर सकता है.

MORE NEWS

Read more!