किसानों को बीमारियों से बचाने आ गया 'किसान कवच', कीमत 4 हजार रुपये और चलेगा 2 साल 

किसानों को बीमारियों से बचाने आ गया 'किसान कवच', कीमत 4 हजार रुपये और चलेगा 2 साल 

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भारत का स्वदेशी कीटनाशक रोधी सूट 'किसान कवच' लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक एक्सपोजर होने के बाद का इलाज करते थे, लेकिन अब यह प्रिवेंटिव हेल्थ केयर है. खासतौर पर यह किसानों के लिए उपयुक्त है.

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने स्वदेशी कीटनाशक रोधी सूट 'किसान कवच' का शुभारंभ किया है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने स्वदेशी कीटनाशक रोधी सूट 'किसान कवच' का शुभारंभ किया है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 17, 2024,
  • Updated Dec 17, 2024, 6:37 PM IST

किसानों को फसलों में छिड़काव करते समय या कृषि गतिविधियों के दौरान केमिकल युक्त कीटनाशकों से होने खतरों से बचाने के लिए सरकार 'किसान कवच' लेकर आई है. किसान कवच एक तरह का बॉडीसूट है, जिसे पहनकर छिड़काव आदि कार्य किए जा सकते हैं. इस बॉडीसूट को निजी क्षेत्र और सरकारी सहयोग से विकसित किया गया है. इसकी कीमत 4 हजार रुपये तय की गई है. यह 2 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि हर साल करीब 30 करोड़ किसान केमिकल युक्त कीटनाशकों और दवाओं के संपर्क में आकर त्वचा, सांस समेत अन्य तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. 

पहले बीमारी पता चलने पर इलाज करते थे अब बीमारी होने नहीं देंगे - केंद्रीय मंत्री

किसानों को कीटनाशक खतरों से बचाने के लिए केंद्रीय साइंस और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भारत का स्वदेशी कीटनाशक रोधी सूट 'किसान कवच' का शुभारंभ किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तक एक्सपोजर होने के बाद का इलाज करते थे, लेकिन अब यह प्रिवेंटिव हेल्थ केयर है. खासतौर पर यह किसानों के लिए उपयुक्त है. इसकी यह खूबी है कि यह धुलाई योग्य है और इसे 150 बार धोया जा सकता है.

किसान कवच की कीमत 4 हजार रुपये 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान कवच किट की कीमत 4 हजार रुपये है. इस कीमत को धीरे-धीरे कम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस किट का न्यूनतम जीवन काल 2 वर्ष है. केंद्रीय मंत्री ने कुछ किसानों को किट भेंट की. बता दें कि किसान कवच किट दिखने में कोरोना किट की तरह है. कोरोना किट सफेद और हल्के नीले कलर की थी और किसान कवच हल्के हरे कलर का है.  

खास कपड़े और तकनी से बना है सूट  

किसान कवच किट को बेंगलुरू की कंपनी BRIC Instem ने सेपियो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया है. कीटनाशक रोधी बॉडीसूट किसान कवच (Kisan Kavach) किसानों को कीटनाशकों से होने वाले स्वास्थ खतरों से बचाने में मदद करेगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि किसान कवच अपनी श्रेणी की पहली तकनीक है. इस बॉडीसूट में ऐसे कपड़े और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारकण कीटनाशक को शरीर में जाने से रोकता है और खतरनाक तत्वों को नष्ट कर देता है.  

कई बीमारियों से ग्रसित होते हैं किसान 

देश में लगभग 65 फीसदी लोग सीधे कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों में लगे हुए हैं. भारत और विकासशील देशों के किसान खेतों में छिड़काव करते समय त्वचा और नाक के रास्ते जहरीले कीटनाशकों के संपर्क में आते हैं. कीटनाशकों में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो ह्यूमन बॉडी को खतरनाक बीमारियों से ग्रसित कर देते हैं. इससे बुखार, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, कंपकंपी, देखने में दिक्कत जैसे खतरे देखने को मिलते हैं. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!