डिजिटल कृषि निदेशालय बनाएगी बिहार सरकार, दलहन-तिलहन के लिए भी खुलेगा क्षेत्रीय कृषि कार्यालय

डिजिटल कृषि निदेशालय बनाएगी बिहार सरकार, दलहन-तिलहन के लिए भी खुलेगा क्षेत्रीय कृषि कार्यालय

बिहार सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बढ़ाया एक ओर कदम. डिजिटल युग में डिजिटल कृषि निदेशालय गठन करने दी मंजूरी. वहीं, लखीसराय के बड़हिया में खुलेगा क्षेत्रीय कृषि कार्यालय.

Indian FarmersIndian Farmers
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • Aug 14, 2025,
  • Updated Aug 14, 2025, 1:00 PM IST

समय के साथ खेती में भी डिजिटल माध्यमों का सहारा तेजी से लिया जा रहा है. आज तकनीक आधारित खेती के जरिए किसान कम लागत में अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार द्वारा किसानों को कृषि से जुड़ी हुई जानकारी पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग किया जा रहा है. वहीं अब बिहार के कृषि विभाग की ओर से इस क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ते हुए डिजिटल कृषि निदेशालय का गठन करने जा रही है. इसके साथ ही लखीसराय में दलहन, तिलहन और अन्य फसलों के लिए विभाग एक क्षेत्रीय कृषि कार्यालय खोलने की घोषणा की है.

डिजिटल कृषि निदेशालय बनाने की कहानी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि किसानों को सही समय पर विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाने, डिजिटल क्रॉप सर्वे के आधार पर मौसमवार और फसलवार आच्छादन, उत्पादन और उत्पादकता का पूर्वानुमान करने, किसान आधारित सेवाओं में नवाचार लाने, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए एकीकृत डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए डिजिटल कृषि निदेशालय के गठन की स्वीकृति दी गई है. कृषि क्षेत्र में तकनीकी बदलाव और पारदर्शिता लाने का यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

डिजिटल डेटा जुटाने में निदेशालय की भूमिका

कृषि मंत्री ने बताया कि डिजिटल कृषि निदेशालय विभाग सहित कृषि से जुड़े ग्राउंड लेवल पर हो रहे कार्यों का डाटा डिजिटल तरीके से डेटा इकट्ठा संग्रहित करेगा. यह किसानों के लिए डिजिटल सॉइल हेल्थ कार्ड, पौधा संरक्षण कार्यों में ड्रोन तकनीक का उपयोग, और डिजिटल जेनरल क्रॉप एस्टीमेशन सर्वे के तहत प्रत्येक फसल मौसम में फसल कटनी प्रयोगों का संचालन और आंकड़ों का इकट्ठा करने का काम करेगा. 

इसके साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग करेगा. वहीं, कृषि विभाग के विभिन्न निदेशालयों, निगमों और संभागीय कार्यालयों द्वारा संचालित योजनाओं में आवश्यक डिजिटल आधारभूत संरचना, मोबाइल एप्लीकेशन और ई-गवर्नेंस टूल्स का विकास और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा.

लखीसराय में खुलेगा क्षेत्रीय कृषि कार्यालय

उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने चुनावी साल में लखीसराय के किसानों के लिए एक नई घोषणा करते हुए जिले के बड़हिया में क्षेत्रीय कृषि कार्यालय खोलने की बात कही.  उन्होंने कहा कि इसके लिए सहायक निदेशक (शस्य)-सह-टाल विकास पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक (शस्य) तेलहन के पद का सृजन किया जाएगा. बड़हिया में टाल और दियारा क्षेत्र में दलहन, तिलहन और अन्य फसलों के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने का निर्णय किया गया है.

MORE NEWS

Read more!