Tractor Care: बरसात का मौसम खत्म होने से पहले ट्रैक्टर में जरूर कर लें रखरखाव से जुड़े ये काम

Tractor Care: बरसात का मौसम खत्म होने से पहले ट्रैक्टर में जरूर कर लें रखरखाव से जुड़े ये काम

Tractor Care: बारिश खत्म होने और रबी फसल का सीजन शुरू होने से पहले ट्रैक्टर के मेंटेनेंस से जुड़े कुछ छोटे-मोटे करना बेहद जरूरी होता है, ताकि फसल बुवाई के समय ट्रैक्टर किसी तरह की दिक्कत न दे और किसान को घाटा ना लगे. इसलिए आज हम आपको ऐसी ही काम की टिप्स दे रहे हैं.

ट्रैक्टर खरीदते वक्त किसान ना करें ये गलतीट्रैक्टर खरीदते वक्त किसान ना करें ये गलती
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Oct 07, 2025,
  • Updated Oct 07, 2025, 7:11 PM IST

बारिश का मौसम अब खत्म होने वाला है और ऐसे में अब रबी सीजन की खेती का काम जोर-शोर से शुरू होने वाला है. यानी कि अब आपको ट्रैक्टर के लिए हेवी ड्यूटी काम शुरू होने वाले हैं, जैसे- जुताई, बुवाई आदि में ट्रैक्टर से खूब काम लिया जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि आपको अपने ट्रैक्टर को इसके लिए पहले ही तैयार कर लेना चाहिए, ताकि फसल बुवाई के समय ट्रैक्टर किसी तरह की समस्या पैदा ना करे और आपका बहुमूल्य समय खराब ना हो. चूंकि बरसात में नमी, मिट्टी और पानी की वजह से ट्रैक्टर के कई हिस्सों दिक्कतें पैदा हो सकती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि बरसात खत्म होने से पहले ट्रैक्टर में कौन-कौन से काम कर लेने चाहिए. 

1. इंजन ऑयल और फिल्टर की जांच

इसमें सबसे पहली चीज तो है कि ट्रैक्टर के इंजन ऑयल और फिल्टर को सबसे पहले चेक कर लें. दरअसल, बरसात के मौसम में पुराने ट्रैक्टरों के इंजन ऑयल में नमी घुस सकती है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस घट सकती है या फिर बड़ी दिक्कत आ सकती है. अगर इसमें नमी के संकेत दिखें तो पुराना ऑयल निकालकर नया इंजन ऑयल भर दें. इसी दौरन ऑयल फिल्टर और फ्यूल फिल्टर भी खोलकर साफ कर दें, अगर गड़बड़ दिखें तो बदल भी दें. 

2. एयर फिल्टर की सफाई जरूरी

जाहिर सी बात है कि बहुत सारे लोगों का ट्रैक्टर बरसात के मौसम में काफी दिनों तक खड़ा रहता है. इसलिए एयर फिल्टर में जो भी पुरानी धूल और मिट्टी होती है वह नमी के कारण जम जाती और सख्त होकर फिल्टर को चोक करने लगती है. इसलिए बारिश का मौसम खत्म होते ही एयर फिल्टर जरूर साफ करें. जरूरत पड़े तो इसे डीजल से धोकर सुखा दें. ये करने के बाद इंजन की ताकत भी बढ़ जाएगी और माइलेज भी अच्छा मिलेगा. 

3. डीजल टैंक और फ्यूल लाइन 

अधिकतर पुराने मॉडल के ट्रैक्टरों के साथ ऐसा होता है कि उनके डीजल टैंक का ढक्कन ढीला होने लगता है या फिर इसका सील कमजोर होने की वजह बारिश का थोड़ा-बहुत पानी फ्यूल टैंक में पहुंच जाता है. इसलिए सीजन का काम शुरू करने से पहले ट्रैक्टर के फ्लूल टैंक में नमी चेक कर लें. अगर संभव हो तो डीजल टैंक खोलकर साफ करें. इससे आपको ट्रैक्टर स्टार्ट करने में दिक्कतें नहीं आएंगी और फ्यूल लाइन की भी उम्र बढ़ जाएगी.

4. ब्रेक और क्लच पेडल

बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा नमी, पानी और कीचड़ ट्रैक्टर के ब्रेक्स पर ही लगते हैं. इस नमी से ट्रैक्टर के ब्रेक या तो जाम होने लगते हैं या फिर इनमे से आवाज आने लगती है. इसलिए बारिश खत्म होते ही ब्रेक ऑयल का स्तर चेक करें अगर ये कम लगे तो नया डालें. साथ ही ब्रेक और क्लच पेडल के दूसरे पार्ट्स में भी ग्रीसिंग कर दें.  

5. बैटरी मेंटेनेंस

इसके अलावा सबसे जरूरी चीजों में से एक बैटरी का भी ख्याल रखें. बरसात के दौरान बैटरी टर्मिनल पर जंग या कार्बन जमना बहुत समस्या है. ऐसे में इसके टर्मिनल को एक खराब टूथ ब्रश से साफ करें और फिर ग्रीस लगाकर वापस कस दें. इससे बैटरी अच्छे से चार्ज रहेगी और ट्रैक्टर स्टार्ट करने में दिक्कत नहीं आएगी. 

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!