
नागपुर में हुए Agrovision 2025 कार्यक्रम में सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अपना पहला CNG/CBG ट्रैक्टर लॉंच किया. यह ट्रैक्टर भारतीय किसानों के लिए नई तकनीक का उदाहरण माना जा रहा है, क्योंकि इसे खेती को अधिक किफायती, आसान और पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए तैयार किया गया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे, जिससे यह लॉन्च कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण बन गया.
भारत सरकार लगातार गांवों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. इसी दिशा में SATAT और Gobar-DHAN जैसी योजनाएं चल रही हैं, जिनका उद्देश्य गांवों में बायोगैस उत्पादन बढ़ाना और किसानों की आय में इजाफा करना है. सोनालिका का यह नया CNG/CBG ट्रैक्टर इन योजनाओं से पूरी तरह जुड़ा हुआ है और स्वच्छ ऊर्जा को खेती में शामिल करने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
सोनालिका का यह नया ट्रैक्टर खास तौर पर भारी ढुलाई जैसे कामों के लिए बनाया गया है. इसमें 2000 RPM वाला ताकतवर और किफायती इंजन दिया गया है, जो खेतों में लगातार काम करने के लिए उपयुक्त है. ट्रैक्टर में 12+3 कॉन्स्टेंट मेश गियर सिस्टम और साइड शिफ्ट तकनीक है, जिससे चलाना आसान हो जाता है. इसके बड़े 14.9x28 आकार के टायर खेतों में स्थिरता और मजबूत पकड़ देते हैं. इसमें 40 किलो तक CNG/CBG फ्यूल स्टोर किया जा सकता है, जिससे बार-बार रिफिल कराने की जरूरत कम पड़ती है और किसान लंबे समय तक आराम से काम कर सकते हैं.
Agrovision 2025 में सोनालिका ने सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं, बल्कि एक मजबूत CNG ट्रैक्टर और ट्रॉली सिस्टम भी दिखाया. यह सिस्टम ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहे CNG फ्यूल स्टेशन नेटवर्क का फायदा उठाकर किसानों के ढुलाई खर्च को कम करने में मदद कर सकता है. आने वाले समय में यह संयोजन किसानों के लिए खेत से मंडी तक सामान ले जाने में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.
सोनालिका ट्रैक्टर्स के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि कंपनी हमेशा नई तकनीक को अपनाने में आगे रही है. उन्होंने बताया कि CNG/CBG ट्रैक्टर भारत की खेती को हरित और आर्थिक रूप से अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उनका कहना है कि यह तकनीक किसानों का खर्च कम करेगी, प्रदर्शन बढ़ाएगी और पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर डालेगी.
यह नया ट्रैक्टर किसानों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे ईंधन की लागत काफी कम होगी, खेतों में भारी काम आसानी से हो पाएंगे और पर्यावरण का भी साफ रखेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में CNG/CBG की सुविधा बढ़ रही है, जिससे भविष्य में इस प्रकार के ट्रैक्टरों का उपयोग बढ़ेगा और खेती अधिक किफायती हो सकेगी.
सोनालिका का नया CNG/CBG ट्रैक्टर भारतीय खेती को आधुनिक, सस्ती और पर्यावरण-अनुकूल दिशा में आगे बढ़ाने वाला कदम है. यह ट्रैक्टर किसानों को कम खर्च में ज्यादा काम करने की क्षमता देता है और आने वाले समय में खेती की तकनीक को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का वादा करता है.
ये भी पढ़ें:
बाजार में कपास की बढ़ती आवक से CCI की MSP पर खरीद तेज, रेशे की क्वालिटी बनी बड़ी चुनौती
Crop Loss: मुआवजे में देरी से किसान नाराज बोले- हमारा नुकसान कोई नहीं देख रहा