
भारत में खेती तेज़ी से मॉडर्न हो रही है, और इस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए, मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने अब उत्तरी भारत में अपना पहला ARAI-सर्टिफाइड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, E-27 लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर को EIMA एग्रीमैच इंडिया 2025 में पेश किया गया था और किसान समुदाय ने इसे बहुत पसंद किया है. यह ट्रैक्टर न केवल टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस्ड है, बल्कि किसानों के लिए आर्थिक रूप से भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
Montra Electric E-27 एक ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिसे खासतौर पर भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. इसमें 27 HP के बराबर पावर और 90 Nm टॉर्क देने वाली उच्च दक्षता वाली PMSM मोटर लगी है. इस कारण यह जुताई, मिट्टी पलटने, स्प्रे करने और खेती से जुड़ी ढुलाई जैसे सभी काम आसानी से कर लेता है. यह ट्रैक्टर आधुनिक तकनीक और पारंपरिक खेती की मजबूती का सही मिश्रण है.
E-27 में 22.37 kWh की LFP प्रिजमैटिक बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 4.5 घंटे लगातार चल सकती है. किसानों के लिए यह बड़ा फायदेमंद है क्योंकि पूरी बैटरी सिर्फ करीब 2.15 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसका मतलब है कि किसान अपने दिन के काम बिना रुकावट के आसानी से पूरा कर सकते हैं. यह बैटरी सुरक्षित, टिकाऊ और लंबी लाइफ वाली है, जिससे खेत में दिनभर भरोसेमंद प्रदर्शन मिलता है.
भारत में मिट्टी और जमीन की स्थितियां अलग-अलग होती हैं. इसी को देखते हुए Montra Electric ने E-27 को 2WD और 4WD दोनों विकल्पों में उपलब्ध कराया है. किसान अपनी जमीन की जरूरत के मुताबिक इनमें से कोई भी श्रेणी चुन सकते हैं. चाहे मिट्टी कठोर हो, रेतीली हो या गीली, यह ट्रैक्टर हर परिस्थिति में स्थिर और मजबूत प्रदर्शन देता है.
E-27 में 720 किलोग्राम की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता है, जिससे यह खेती के कई भारी-भरकम उपकरण आसानी से संभाल लेता है. इसके साथ ही इसमें 8F+2R साइड-शिफ्ट गियरबॉक्स और 540 व 1000 RPM की डुअल PTO स्पीड उपलब्ध है. ये सभी फीचर्स इसे पारंपरिक डीज़ल ट्रैक्टर जैसी क्षमता देते हैं, लेकिन बिना धुआं, बिना शोर और बिना ज्यादा खर्च के.
Montra Electric E-27 किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होने की वजह से इसमें डीज़ल का खर्च बिल्कुल नहीं आता और मेंटेनेंस की लागत भी कम हो जाती है. कंपनी का दावा है कि किसान इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके लगभग 70% तक ऑपरेटिंग कॉस्ट बचा सकते हैं, जिससे 5 साल में करीब ₹10 लाख तक की बचत संभव है. यह बचत किसानों की खेती को और अधिक लाभदायक बनाती है.
यह ट्रैक्टर बेहद कम आवाज और कम वाइब्रेशन के साथ काम करता है, जिससे लंबे समय तक ट्रैक्टर चलाने पर किसान थकान महसूस नहीं करते. यह विशेषता किसानों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है. पारंपरिक ट्रैक्टरों की तुलना में E-27 चलाने का अनुभव बेहद आरामदायक है, जिससे खेती का काम और भी सहज हो जाता है.
E-27 एक ज़ीरो-एमिशन ट्रैक्टर है, जिसका मतलब है कि यह कोई धुआँ नहीं छोड़ता और न ही हवा को प्रदूषित करता है. यह भारत में सस्टेनेबल और पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. साफ़ माहौल में काम करने से किसानों और ग्रामीण इलाकों दोनों को फ़ायदा होता है.
यह ट्रैक्टर अब 10 राज्यों में 17 डीलरशिप पर उपलब्ध है. मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹10.75 लाख रखी है. कंपनी की इस पहल से भारत के कृषि क्षेत्र में इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी को अपनाने में तेज़ी आएगी, जिससे भविष्य में खेती ज़्यादा स्मार्ट और किफ़ायती हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:
दूध है Wonderful...चाय के साथ जारी यारी, दही से जुड़े इमोशंस, जानें एक स्टडी में खुले कौन से राज
रबी सीजन में गेहूं की फसल पर मंडराता रोगों का खतरा! UP के कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी