खेती करने के लिए सबसे जरूरी है एक अच्छा और मजबूत ट्रैक्टर. किसानों की प्राथमिकता होती है कि उनको कम बजट में बढ़िया ट्रैक्टर मिल जाये जिससे वो अपने काम करे सकें. कई बार किसान ट्रैक्टर खेती और कमर्शियल दोनों उद्देश्य से ट्रैक्टर खरीदते हैं. जरूरत कोई भी हो लेकिन देश में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने में 5 कंपनी टॉप पर हैं जिनके अलग अलग मॉडल अलग अलग कैटेगरी में शामिल हैं. आपको बताते हैं टॉप 5 ट्रैक्टर कंपनी कौन सी है?
इंडिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं महिंद्रा के ट्रैक्टर और किसानों को सबसे ज्यादा भरोसा है इस ब्रांड के ट्रैक्टर्स पर. दरअसल इस ब्रांड की लोकप्रियता के पीछे कई वजह है जिसमें सबसे खास है कम बजट में मजबूत ट्रैक्टर. इसके अलावा मॉडर्न फीचर्स के साथ इनकी आफ्टर सर्विस भी बेहद शानदार है यानी अगर आपके ट्रैक्टर में कोई खराबी आ जाती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाता है. महिंद्रा के ट्रैक्टर चलाने पर किसी भी दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले किसानों को ज्यादा सुरक्षा और आराम रहता है. बढ़िया क्वालिटी के पार्ट्स होने की वजह से महिंद्रा के ट्रैक्टर ज्यादा चलते हैं और इनकी रीसेल वेल्यू भी ज्यादा है. इसी कंपनी का दूसरा ब्रांड स्वराज भी किसानों का पसंदीदा ब्रांड है.
देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर ब्रांड है मैसी. ये ब्रांड TAFE (Tractors and Farm Equipment Limited) कंपनी का है जिसके ट्रैक्टर किसानों के फेवरेट हैं. मैसी के ट्रैक्टर के डीलरशिप की देश में बड़ी चेन है. TAFE ब्रांड के अंदर ही आयशर ट्रैक्टर भी आते हैं जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. मैसी और आयशर के ट्रैक्टर भी कम बजट में एक किफायती ऑप्शन है जो खेती के सारे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
सोनालिका भी वन ऑफ द बेस्ट ट्रैक्टर कंपनी है जिसके बनाये ट्रैक्टर किसानों को पसंद आते हैं और जब खरीदने की बारी आती है तो वो इस ब्रांड पर भरोसा करते हैं. सोनालिका के ट्रैक्टर के DNA में है मजबूती यानी कम HP के साथ भी आपको सोनालिका के ट्रैक्टर में अच्छा टॉर्क मिलेगा. कई बार एक समान HP वाले दो अलग अलग ब्रांड के ट्रैक्टर के मुकाबले सोनालिका के ट्रैक्टर में ज्यादा टॉर्क होती है. टॉर्क इंजन की एक तरह से ताकत है जिसकी बदौलत ट्रैक्टर खेती के काम अच्छी तरह से कर पाता है. सोनालिका की आफ्टर सर्विस भी काफी शानदार है.
ये भी पढ़ें:जानिए ट्रैक्टर में कितना फायदेमंद है 4 व्हील ड्राइव और कौन सा सबसे सस्ता 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है?
अमेरिकन कंपनी जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर भी काफी मजबूत और सबसे लेटेस्ट टेक्नॉलोजी से बनाए जाते हैं जो खेती के अलावा कमर्शियल कामों में भी इस्तेमाल होते हैं. ये भी ट्रैक्टर की टॉप 5 कंपनी में शामिल है. इस कंपनी में आपको ऐसे ट्रैक्टर भी मिल जायेंगे जिनके केबिन में AC तक मिलेगा. इस ब्रांड के ट्रैक्टर बाहर और अंदर दोनों तरफ से काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं. इस कंपनी के ट्रैक्टर सुरक्षा के नजरिए से भी किसानों के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं.
एस्कॉर्ट कंपनी के ट्रैक्टर भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले बेस्ट 5 ट्रैक्टर केटेगरी में शामिल हैं. इस कंपनी के दो ब्रांड सबसे ज्यादा फेमस हैं जिसमें powertrac और farmtrac ट्रैक्टर हैं. ये कंपनी 20HP से लेकर 80HP तक के ट्रैक्टर बनाती है. ये ट्रैक्टर कम बजट में बढिया काम करते हैं. ये ट्रैक्टर फ्यूल भी कम खर्च करते हैं. साथ ही 5 साल की वारंटी भी मिलेगी.