किसानों के लिए ट्रैक्टर ठीक वैसा ही है जैसे आईटी कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए लैपटॉप. ट्रैक्टर का इस्तेमाल किसान कई कामों के लिए करते हैं. जिसके चलते किसानों की ट्रैक्टर पर निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ा ट्रैक्टर खरीदना न सिर्फ आर्थिक कारणों से मुश्किल है बल्कि किसान इसका खेतों में सही तरीके से इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में मिनी ट्रैक्टर न सिर्फ किसानों की आर्थिक परेशानी कम कर रहा है बल्कि छोटी जोत के खेतों में भी बेहतरीन प्रदर्शन दे रहा है.
अगर आप 2025 में एक नया मिनी ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. छोटे खेतों, बागवानी और सब्जी की खेती के लिए मिनी ट्रैक्टर एकदम सही होते हैं. ये सस्ते, ईंधन की बचत वाले और चलाने में आसान होते हैं.
महिंद्रा भारत का सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर ब्रांड माना जाता है. इसके मिनी ट्रैक्टर खासकर छोटे किसानों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं.
महिंद्रा ट्रैक्टर कम कीमत में ज्यादा ताकत और अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं, जो छोटे खेतों के लिए एकदम सही हैं.
स्वराज भी किसानों के बीच एक पॉपुलर नाम है. इसके मिनी ट्रैक्टर 11 HP से 35 HP तक की क्षमता में उपलब्ध हैं.
स्वराज ट्रैक्टर छोटे खेतों में हल्की मिट्टी और बागवानी के लिए उपयुक्त हैं. इनकी सर्विस नेटवर्क भी ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी है.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार मल्चिंग पर दे रही 50 फीसद सब्सिडी, राज्य के सभी जिलों में लागू हुई योजना
सोनालिका के मिनी ट्रैक्टर मजबूत और टिकाऊ होते हैं. ये 20 HP से 32 HP तक के इंजन विकल्पों में मिलते हैं.
सोनालिका ट्रैक्टर छोटे से मध्यम खेतों के लिए आदर्श हैं, खासकर जहां मैन्युवर करना मुश्किल हो.
ये भी पढ़ें: इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही 11 लाख की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं स्कीम का लाभ
कुबोटा एक जापानी ब्रांड है जो तकनीक और भरोसेमंदी के लिए जाना जाता है. इसके ट्रैक्टर छोटे खेतों और बागवानी के लिए बेहतरीन हैं.
कुबोटा ट्रैक्टर हल्के, मजबूत और ईंधन की बचत करने वाले होते हैं. इनका रखरखाव भी आसान होता है.
जॉन डियर का नाम विश्वस्तरीय कृषि उपकरणों में आता है. इसके मिनी ट्रैक्टर 28 HP से 35 HP तक की रेंज में आते हैं.
जॉन डियर के मिनी ट्रैक्टर विशेष रूप से अंगूर की खेती, बागवानी और सब्जियों की खेती के लिए बनाए गए हैं.