इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही 11 लाख की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं स्कीम का लाभ

इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही 11 लाख की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं स्कीम का लाभ

कंबाइन हार्वेस्टर एक कृषि यंत्र है जिससे गेहूं, धान, मक्का जैसी फसलों की कटाई आसानी से की जा सकती है. इसके साथ ही यह मशीन थ्रेसिंग (अनाज को भूसे से अलग करना) और विनोइंग (भूसे और मलबे को अलग करना) जैसे काम भी करती है. यह एक मशीन तीन काम करती है जिससे कटाई का काम तेजी से हो सकता है और समय और मेहनत की बचत हो सकती है.

Advertisement
इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही 11 लाख की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं स्कीम का लाभकंबाइन हार्वेस्‍टर पर सरकार दे रही सब्सिडी

इस समय पूरे देश में गेहूं की कटाई का काम चल रहा है. किसान तेजी से कटाई का काम कर रहे हैं और मंडियों में गेहूं की बिक्री भी हो रही है. कटाई के इस काम को आसान और जल्द से जल्द करने के लिए सरकार किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी देती है. इन्हीं योजनाओं में से एक है “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM)”, जिसके तहत कंबाइन हार्वेस्टर जैसे आधुनिक मशीनों पर सरकार की ओर से 11 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है.

कंबाइन हार्वेस्टर क्या है?

कंबाइन हार्वेस्टर एक कृषि यंत्र है जिससे गेहूं, धान, मक्का जैसी फसलों की कटाई आसानी से की जा सकती है. इसके साथ ही यह मशीन थ्रेसिंग (अनाज को भूसे से अलग करना) और विनोइंग (भूसे और मलबे को अलग करना) जैसे काम भी करती है. यह एक मशीन तीन काम करती है जिससे कटाई का काम तेजी से हो सकता है और समय और मेहनत की बचत हो सकती है. यह मशीन दो तरह की आती है- पहली है स्वचालित कंबाइन हार्वेस्टर और दूसरी है ट्रैक्टर चालित कंबाइन हार्वेस्टर.

कितनी है कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत?

भारत में कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत लगभग 5.35 लाख से 26.70 लाख तक होती है. बाजार में हिंद एग्रो, दशमेश, क्लास, प्रीत जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स उपलब्ध हैं, जिन्हें किसान अपनी जरूरत और बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब खेती बनेगी इनकम का जरिया, जानिए ब्रियो के हाइड्रोपोनिक मॉडल के फायदे

कंबाइन हार्वेस्टर पर मिलने वाली सब्सिडी

केंद्र सरकार की ओर से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) योजना चलाई जा रही है. इसके तहत किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है. योजना के तहत सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत किसानों और महिला किसानों को 6 फीट कटर वाली कंबाइन हार्वेस्टर पर 50 फीसदी या अधिकतम 11 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है. वहीं, सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी या अधिकतम 8.80 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है.

ये भी पढ़ें: सोनालीका ट्रैक्टर्स ने नए वित्त वर्ष में की धमाकेदार शुरुआत, अप्रैल में बेच डाले इतने ट्रैक्टर

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ज़मीन के कागजात
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले SMAM योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
  • https://agrimachinery.nic.in
  • पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन करें.
  • जिले के रजिस्टर्ड डीलर से ही कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद करें.
  • मशीन का सत्यापन कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा.
  • सत्यापन के बाद सब्सिडी की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
POST A COMMENT